तवांग झड़प पर राहुल गांधी के विवादित बयान पर रक्षा मंत्री का बड़ा हमला

तवांग झड़प पर राहुल गांधी के विवादित बयान पर रक्षा मंत्री का बड़ा हमला

mage Source

भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई झड़प का मामला, काफी लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में जहां कांग्रेस के नेता, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी हाल ही में एक विवादित बयान दिया. वहीं अब भारतीय सेना पर दिए गए उनके बयान पर रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. 

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान, राजस्थान के जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "तवांग झड़प के मामले को हमारी सरकार लगातार नजरंदाज कर रही है. हिंदुस्तान की सरकार सो रही है, और हमारी सेना वहां चीनी सेना से मार खा रही है. चीन ने हमारी 2 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. क्या हमारी सरकार अब भी चुप रहेगी?" जयपुर में दिए गए अपने इस बयान के बाद वह भाजपा (BJP) के निशाने पर आ गए. 

गौरतलब है, कि राहुल गांधी के बयान को लेकर उनपर सीधा निशाना साधते हुए, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली में आयोजित 95वें एफआईसीसीआई (FICCI) सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, "चाहे गलवान हो या तवांग, भारतीय सेना ने हमेशा दुश्मनों का डट कर सामना किया. कांग्रेस नेता का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना लग रहा है. राजनीति हमेशा सच्चाई के साथ की जानी चाहिए." रक्षा मंत्री के अलावा भाजपा के दूसरे नेताओं ने भी राहुल के बयान की निंदा की.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मौजूद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बीते 9 दिसंबर को चीनी सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी. उनके प्रयासों को असफल करते हुए, भारतीय सेना ने उन्हें सीमा से ही खदेड़ दिया था. भारतीय सेना के इस पराक्रम की तारीफ देश के कई बड़े नेताओं ने की.


यह भी पढ़ें: संसद के प्रश्नकाल में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, चीन पर भी साधा निशाना

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com