मध्य प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी का आरएसएस पर बड़ा हमला

मध्य प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी का आरएसएस पर बड़ा हमला

Image Source

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) को अपना निशाना बनाया है. हाल ही में मध्य प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान उन्होंने यह दावा किया, कि इन दो पार्टियों के लोग 'जय सिया राम' का नारा नहीं लगाते, क्योंकि वह सीता का आदर नहीं करते. साथ ही उन्होंने 'जय श्री राम' और 'हे राम' के नारे का मतलब भी समझाया.

दरअसल, मध्य पद्रेश के मालवा में शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा के दौरान उन्होंने कहा, कि "भाजपा और आरएसएस कभी भी 'जय सिया राम' या 'हे राम' का नारा नहीं लगाती, क्योंकि जिस पार्टी में एक भी महिला सदस्य नहीं है, वह पार्टी सीता का आदर कैसे करेगी?" इसके अलावा राहुल का यह भी कहना था, कि एक पंडित ने ही उन्हें 'जय श्री राम', 'जय सिया राम' और 'हे राम' के नारे का मतलब बताया.

राहुल गांधी ने आगे इन नारों का मतलब बताते हुए कहा, " मैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीख रहा हूं. 'जय सिया राम' का मतलब यह है, कि सीता और राम एक ही हैं. मेरी इन पार्टियों से अपील है, कि आप सीता का अपमान न करें और 'जय सिया राम' का नारा भी लगाएं." उनका यह बयान, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'रावण' कहने के कुछ दिनों बाद आया है.

वहीं शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खड़गे के बयान पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, "हैरानी की बात तो यह है, कि जो कांग्रेस कभी भी राम पर विश्वास ही नहीं करती, वह मेरी तुलना रावण से करती है."

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान की ओर आगे बढ़ेगी. जहां जनता में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं देखना यह है, कि साल 2023 में कांग्रेस को इस यात्रा का कितना फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना, कहा कॉंग्रेस का काम 'अटकाना, लटकाना और भटकाना’

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com