“कट्टर कहते हैं मर जा मोदी”: पूर्वोत्तर में जीत पर नरेंद्र मोदी का विजय भाषण

“कट्टर कहते हैं मर जा मोदी”: पूर्वोत्तर में जीत पर नरेंद्र मोदी का विजय भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में अपने विजय भाषण के दौरान 3 राज्यों में पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव (Northeast Assembly Election) के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) पर कटाक्ष किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि "कुछ (कट्टर) लोग मर जा मोदी कहते हैं, लेकिन देश के लोग 'मत जा मोदी' कह रहे हैं."

आपको बता दें, कि भाजपा (BJP) ने त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखी है, जबकि मेघालय में पार्टी एनपीपी के प्रमुख और मौजूदा मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) का समर्थन कर रही है. भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि “आज के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने छोटों के प्रति अपनी नफरत ज़ाहिर कर दी है... मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि आपकी यह नफरत आपको और नुकसान पहुंचाएगी.”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “आज जब भी मैं टीवी देख सकता था, मैंने हर तरफ पूर्वोत्तर के परिणाम देखे...यह दिलों के बीच कम दूरी का परिणाम नहीं है, बल्कि एक नई विचारधारा का प्रतिबिंब है. अब पूर्वोत्तर दिल्ली से दूर नहीं है या दिलों से." उन्होंने आगे कहा, "पूर्वोत्तर में नल का ग़रीबी, पानी, बिजली, गैस कनेक्शन और घर उपलब्ध कराना उनके काम की सूची में भी नहीं था... पिछली सरकारें मुश्किलों से बच निकलीं और यहां के लोगों को परेशान किया. हमारे ऐसे प्रयासों ने देश को पहली बार इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर किया है." 

यहाँ पढ़ेंः “निशाने पर मैं नहीं, आप हैं”- केजरीवाल को लिखे पत्र में मनीष सिसोदिया ने दी चेतावनी

गौरतलब है, कि भारतीय जनता पार्टी लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और टीआईपीआरए मोथा (TIPRA Motha) की चुनौती को विफल करके त्रिपुरा (Tripura Elections 2023) में सत्ता बरकरार रखने में सफल रही. इन चुनावों में 13 सीटें जीतने के बावजूद, टिपरा मोथा राज्य में अपनी सरकार नहीं बना पाएगी क्योंकि लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन जो सिर्फ 14 सीटें जीतने में कामयाब रहा, ने यह सुनिश्चित किया कि भाजपा अपने दम पर सत्ता में आए.

भाजपा-आईपीएफटी (BJP-IPFT) ने त्रिपुरा में लेफ्ट दलों और कांग्रेस की संयुक्त ताकतों और प्रद्योत देबबर्मा (Pradyot Debbarma) के नेतृत्व वाले टीआईपीआरए मोथा के रूप में चुनौती के बावजूद सत्ता बरकरार रखी है. नगालैंड में भी एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 35 सीटें जीत ली हैं. वहीं पार्टी 2 और सीटों पर आगे चल रही है. 

Image Source

यह भी पढ़ेंः मुश्किल में फँसे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने किया ज़मानत देने से इनकार

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com