
आज शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यालय की ओर से एक अहम जानकारी आई. इसके मुताबिक, मां हीराबेन (Heeraben) के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ऐसा कहा गया, कि “पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में आज के निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इनमें कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है.”
आपको बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज उन्होंने दम तोड़ दिया. इस दुख की घड़ी में उन्होंने भावुक होते हुए अपनी मां के लिए एक नोट लिखा और उन्हें निष्काम कर्मयोगी का एक साक्षात प्रतीक भी बताया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.”
इसके साथ ही, उन्होंने अपनी गुजरात यात्रा को भी याद किया जब उन्होंने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की थी. उस ख़ास पल को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला था, तो उन्होंने एक बात कही थी जो हमेशा याद रहती है कि - बुद्धि के साथ काम करो, जीवन को पवित्रता के साथ जियो.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि हीराबेन मोदी को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. वहीं, बुधवार 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी पहुंचे थे, जहां वह लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक उसी अस्पताल में रहे.
यह भी पढ़ें: Nellore Stampede: प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मृतक के परिजनों के लिए की घोषणा