
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा, कि "शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कौन हैं? मैं उनके या उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के बारे में कुछ नहीं जानता.” आपको बता दें, कि ऐसा उन्होंने पत्रकारों से हो रही बातचीत के दौरान कहा. वहीं, मीडियाकर्मियों ने बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध पर भी सवाल उठाया था, जिन्होंने उस थिएटर पर धावा बोल दिया था, जहां फिल्म की स्क्रीनिंग की जानी है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "खान ने मुझे कोई कॉल नहीं किया है. हालांकि, बॉलीवुड से कई लोग समस्या के संबंध में ऐसा करते हैं. अब अगर वह भी ऐसा करते हैं, तो मैं इस मामले को देखूंगा. अगर कानून और व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है और मामला दर्ज किया गया है तो कार्यवाही जरूर की जाएगी."
जब मीडियाकर्मियों ने उन्हें बताया, कि खान बॉलीवुड सुपरस्टार हैं तो सरमा ने कहा कि राज्य के लोगों को असम के बारे में चिंतित होना चाहिए न कि हिंदी फिल्मों के बारे में. आगे उन्होंने कहा, कि दिवंगत निपोन गोस्वामी (Nipon Goswami) के निर्देशन में बनी असमिया फिल्म 'डॉ. बेजबरुआ-पार्ट 2' (Dr Bezbarua - Part 2) जल्द ही रिलीज होगी, जिसे लोगों को देखना चाहिए.
वहीं, आज 23 जनवरी 2023 को भी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने कहा, कि “मैं अपने समय के फिल्मी सितारों को जानता हूं. मैं शाहरुख को नहीं जानता था. उन्होंने एक संदेश भेजा और अपना परिचय दिया- 'मैं शाहरुख खान हूं. मैं आपसे बात करना चाहता हूँ'. मेरे पास तब समय नहीं था इसलिए बाद में रात के 2 बजे हमने बात की और मैंने उनसे कहा कि असम में फिल्म पठान को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं होगी.”
गौरतलब है, कि बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'पठान' को 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को भगवा बिकनी में दिखाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही, विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) सहित कई नेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. आपको बता दें, कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन (Siddharth Anand) में बनी पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप