
आज बुधवार 7 दिसंबर 2022 को भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, कि भारत को G20 की अध्यक्षता (G20 Presidency) मिलना हमारे लिए एक बड़ा अवसर है. इसके साथ ही, उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को भी संबोधित किया और सत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की.
मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है और यह सत्र महत्वपूर्ण है. इससे पहले हम 15 अगस्त 2022 से पहले मिले थे. अब हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब भारत को G20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि प्रधानमंत्री कहना है कि सत्र में युवा सांसद पार्टी लाइन से ऊपर उठकर संसद में प्रभावी बहस और चर्चा चाहते हैं और यह काफ़ी जरूरी भी है. इसके अलावा, उन्होंने आग्रह किया कि सभी पार्टी नेताओं और सदन के नेताओं को भारत की प्रतिभा और दक्षता को दुनिया के सामने पेश करने के लिए मिलकर काम करन चाहिए.
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, "जिस तरह से भारत ने वैश्विक समुदाय में जगह बनाई है और जिस तरह भारत से उम्मीदें बढ़ी हैं तो ऐसे समय में भारत को G20 की अध्यक्षता मिलना एक बड़ा अवसर है. यह G20 शिखर सम्मेलन न केवल एक कूटनीतिक घटना है, बल्कि यह दुनिया को भारत की क्षमता दिखाने का एक अवसर भी है. इतना बड़ा देश, लोकतंत्र की जननी, इतनी विविधता, ऐसी क्षमता - यह दुनिया के लिए भारत और भारत को जानने का एक शानदार मौका है.”
गौरतलब है, कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है. इस सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे. वहीं, इसके लिए भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के एजेंडे में 16 नए बिल शामिल हैं, जो इस दौरान पेश किये जाएंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने किया भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन