कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ जुड़े जगदीश टाइटलर, भाजपा ने किया विरोध

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ जुड़े जगदीश टाइटलर, भाजपा ने किया विरोध

Image Source

कांग्रेस (INC) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra), आज राजस्थान के अल्वर पहुंची है. जहाँ हाल ही में इस यात्रा ने अपने 100 दिनों का सफर पूरा किया. वहीं अब खबर यह आ रही है, कि जल्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे. इस खबर के बाद से ही कांग्रेस एक बार फिर भाजपा (BJP) के निशाने पर आ गई. 

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा का काफिला 24 दिसंबर को बदरपुर सीमा से होते हुए दिल्ली में अपने कदम रखेगा, जिसे लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. आज सुबह पार्टी ने अपने दफ्तर में एक बैठक भी की, जिसमें जगदीश टाइटलर भी शामिल हुए. जैसे ही बैठक से टाइटलर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया. भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के इस ढोंग के ज़रिए भारत को तोड़ने का काम कर रही है. तभी तो 1984 के सिख दंगों (1984 Anti-Sikh Riots) का मुख्य आरोपी उनकी बैठक में नज़र आ रहा है.” 

https://twitter.com/mssirsa/status/1604750847573118977?t=noyCvRcn9E4pc1y-zKT-1A&s=19

सिख दंगों का जिक्र करते हुए सिरसा ने आगे कहा, “कांग्रेस हमेशा से ही सिखों के साथ अन्याय ही करती आई है. ऐसे में जाहिर है, कि हज़ारों सिखों के कातिल टाइटलर को, इस यात्रा का हिस्सा बनाकर पार्टी देश में दंगा और आगजनी करवाना चाहेगी.” वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने भी अपना बचाव करते हुए इसे भाजपा की राजनीति बताया है. टाइटलर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सीबीआई (CBI) मुझे सिख दंगों के मामले में निर्दोष करार दे चुकी है. मेरे खिलाफ़ अब कोई एफआईआर (FIR) भी नहीं है, तो फिर मसला क्या है? दरअसल भाजपा सिर्फ पुरानी बातों को लेकर राजनीति करना चाहती है. लेकिन मैं अपनी आखिरी सांस तक पार्टी के साथ बना रहूँगा.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 1984 के सिख दंगों में नाम आने के बाद से ही कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर से अपनी दूरी बना कर रखी थी. ना उन्हें कोई ज़िम्मेदारी दी जाती थी और ना ही वह किसी बैठक में शामिल होते थे. ऐसे में अब भारत जोड़ो यात्रा में उन्हें राहुल गांधी के साथ शामिल करने से, कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचता है, यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा. 


यह भी पढ़ें: भारत ने दिया पाक को करारा जवाब, मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को बताया ‘असभ्य’

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com