अनुराग ठाकुर ने कहा - “लालू प्रसाद यादव के 'लूट' मॉडल का पालन कर रहे केजरीवाल”

अनुराग ठाकुर ने कहा - “लालू प्रसाद यादव के 'लूट' मॉडल का पालन कर रहे केजरीवाल”

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए रविवार 4 दिसंबर 2022 को मतदान होना है. वहीं, इसके नतीजे 7 दिसंबर 2022 को आएंगे. गौरतलब है, कि चुनाव से पहले आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रेस कॉफ्रेंस कर के दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यानी आप सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कई गंभीर आरोप लगाए.

राजधानी दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम पर मजदूरों के हक का पैसा खाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कि यह दिल्ली का लालू मॉडल है. यहां जितने भी आंकड़े सामने आए हैं, उनमें फर्जी पते, मोबाइल नंबर और नाम शामिल हैं. यह पैसा किस की जेब में गया? अगर मजदूर, काम देने वाला, उनके पते, मोबाईल नंबर सब नकली थे, तो पैसा किसने खाया केजरीवाल जी?

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, कि दिल्ली में एक मजदूर के नाम पर 25 लोगों को नौकरी दी गई और एक मोबाइल नंबर पर 6 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं. मजदूर कामगार कल्याण बोर्ड के नाम पर जो हजारों करोड़ पैसा जमा हुआ, वह अरविंद केजरीवाल और उनके दोस्त लूट कर खा गए.

भ्रष्टाचार का नया मॉडल

अनुराग ठाकुर ने कहा, कि केजरीवाल ने दिल्ली में भ्रष्टाचार का नया मॉडल पेश किया है. उनकी सरकार में शराब घोटाला हुआ और उनकी सरकार ने आम जनता को लूटने का काम किया है. इसके अलावा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के साथ अरविंद केजरीवाल के फोटो दिखाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, कि एक ने चारा खाया दूसरे ने मजदूरों का हक मारा.

उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा, कि बच्चों के क्लासरूम बनाने में भी घोटाला हुआ है. आम आदमी पार्टी ने सिर्फ पैसा लूटा है. आपको बता दें, कि इस चुनाव के बीच दोनों दलों में आरोपों की बौछार जारी है. अनुराग ठाकुर से पहले भाजपा के प्रवक्ता सांबित पात्रा (Sambit Patra) ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर के दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शराब घोटाला के आरोप में घेरा था.

Image Source

यह भी पढ़ें: ‘रावण’ विवाद पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी प्रतिक्रिया, कहा भाजपा ने किया टिप्पणी का दुरुपयोग

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com