
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून 2021 को देश को संबोधित करते हुए मुफ्त राशन (Free Ration) वितरण को लेकर अहम घोषणा की है। इस घोषणा के मुताबिक गरीब कल्याण योजना की अवधि को बढ़ाया जाएगा. पिछले साल 80 करोड़ गरीबों को 8 महीने तक मुफ्त राशन बांटी गई. यह योजना अब दीपावली तक बढ़ा दी गई है.
इस घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. महामारी के इस समय में सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ उसका साथी बनकर खड़ी है. यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा"
इस स्कीम का फायदा केवल राशन कार्ड धारकों को ही मिलेगा इस स्कीम के तहत एक परिवार को 5 किलो अनाज 1 किलो चना दाल मिलने का प्रावधान है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह बड़ा फैसला कोविड-19 महामारी को देखते हुए लिया गया है. क्योंकि इस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा असर गरीब परिवारों पर पड़ा है। पिछले वर्ष हुए लॉकडाउन के दौरान भी यह स्कीम लागू की गई थी. तब यह स्कीम छठ के त्यौहार तक चली थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुफ्त राशन की स्कीम का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपका बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आपको गरीब कल्याण योजना नाम का फार्म भरना होगा. इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को एकदम सही तरीके से भरना जरूरी है। क्योंकि इसके जरिए सरकार तक आपकी संपूर्ण जानकारी पहुंच जाए तथा आपको इस स्कीम का पूरा फायदा मिल सके.
यदि आपके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है फिर भी आप आधार कार्ड के माध्यम से मुफ्त राशन ले सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस रजिस्ट्रेशन स्लीप को दिखाकर आप मुफ्त राशन (Free Ration) ले सकते हैं.