
टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई 2021 से शुरु होने वाले हैं. देश के कई बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. इन सब एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए PM Modi इनसे वर्चुअल बातचीत करेंगे. यह मीटिंग 13 जुलाई शाम 5 बजे रखी जायेगी. PM Modi के आधिकारिक पोर्टल mygov.in ने खुद ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक्स 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होने वाले हैं. विश्व भर से हजारों खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने आयेंगे. भारत के भी 100 से अधिक एथलीटों ने इसके लिए क्वालीफाई किया है. इसमें से कुछ बेहद चर्चित नाम भी शामिल हैं. Dutee Chand रिले दौड़ के लिए, PV Sindhu बैडमिंटन के लिए, बॉक्सिंग के लिए Mary Kom शामिल होंगी. इसके अलावा Sushil Kumar भी इस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन उन पर चल रहे मुकदमे के कारण अब वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 में आयोजित होने वाले थे. लेकिन कोरोना की वजह से इसे भी स्थगित करना पड़ा. कई खेलों के लिए भारत से पहली बार कोई एथलीट जाएगा. जैसे कि, Fouaad Mirza घुड़सवारी में देश के पहले खिलाड़ी होंगे. वहीं, Bhavani devi फेंसिंग के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय हैं. देश का ओलंपिक में प्रदर्शन बाकी देशों के मुकाबले काफी औसत रहा है. इस बार कई नए खेलों में भारतीय एथलीट पहली बार दिखने वाले है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा. ओलंपिक्स अथॉरिटी के अनुसार इस बार दर्शकों को खेल मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह कदम कोरोना महामारी को मद्देनज़र रखते हुए उठाया गया है.
आप भी प्रधानमंत्री PM Modi के साथ होने वाले इस वर्चुअल इवेंट में शामिल हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल इवेंट के लिए रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें.