
PM Modi, Covid-19 से जुड़े कई मुद्दों पर समय–समय पर विभिन्न कदम उठाते आ रहे है. देश के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया है. इस बैठक में कई उच्च स्तरीय सरकारी अधिकारी और मंत्री शामिल हुए. इस बैठक में देश में Covid-19 की वर्तमान परिस्थिति की समीक्षा की गई और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के भी फैसले लिए गए. महामारी की तीसरी लहर के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी इस बैठक में बातचीत हुई.
मीडिया के सूत्रों के अनुसार, PM Modi ने हजारों नए ऑक्सीजन प्लांट्स के भारत आने के बारे में भी इस बैठक में जानकारी दी है. PM Modi ने कहा,"1500 से ज्यादा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स पूरे देश में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स 4 लाख से भी ज्यादा बेड्स तक ऑक्सीजन पहुंचाएंगे. यह प्लांट्स जल्द ही काम में लगाए जा सके, इसके लिए हमें कदम उठाने होंगे. साथ ही इन ऑक्सीजन प्लांट्स को चलाने के लिए अस्पताल के स्टाफ्स को भी बेहतर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है."
गौरतलब है, कि Covid–19 की दूसरी लहर के शुरुआती दौर में देश में ऑक्सीजन की कमी एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आई थी. देश के न्यायालयों ने भी, केंद्र सरकार को ऑक्सीजन की कमी पूरा न कर पाने के लिए फटकार लगाई थी. धीरे–धीरे इस समस्या का समाधान होने लगा और सभी राज्यों को, पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाने लगा. तीसरी लहर में ऐसा न हो इसके लिए PM Modi, पहले से ही खुद सारे कदमों की समीक्षा कर रहे हैं.
PM Modi ने, इससे पहले भी 26 जून 2021 को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान से जुड़े कई अहम फैसले लिए थे. 8 जुलाई को हुई बैठक में PM Modi ने सभी मंत्रियों को सावधान करते हुए कहा था की, "अब हमें ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है. अब तक देश जिस तरह से इस बीमारी से लड़ा है, वह सराहनीय है. पर अब हमारा एक गलत कदम हमें बहुत पीछे कर सकता है." उन्होंने यह बात, देश के कई हिस्सों से लापरवाही की खबर आने के बाद कही थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि गुरुवार को PM Modi के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. इसमें कई नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. इस नए मंत्रिमंडल के साथ यह PM Modi की पहली बैठक थी.
यह भी पढ़ें: PM Modi: टोक्यो ओलंपिक जाने वाले एथलीटों से PM करेंगे बात, आप भी ले सकते हैं हिस्सा