Petrol Price Today 10 July 2021: फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, बढोतरी ने कायम किए नए रिकॉर्ड

A fuel pump staff shows the price of the petrol which is Rs 100.27 per litre in Kolkata, India, 07 July, 2021.  (Photo by Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images)
A fuel pump staff shows the price of the petrol which is Rs 100.27 per litre in Kolkata, India, 07 July, 2021. (Photo by Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images)

देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों (Petrol Price) का सिलसिला फिलहाल थमता नज़र नहीं आ रहा है. 10 जुलाई 2021, शनिवार को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा तेल की कीमतों में फिर से इजाफा करने की घोषणा की गयी है. इस घोषणा के तहत, देश मे डीजल की कीमतों में 28 पैसे से लेकर 36 पैसे तक कि बढोतरी की गई है. साथ ही, पेट्रोल की कीमतों में भी 34 पैसे से लेकर 43 पैसे तक बढोतरी करने की घोषणा की गई है. कीमतों में बढोतरी की घोषणा ने, देश मे पहले ही आसमान छू रही डीजल और पेट्रोल की कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

पेट्रोल के दाम (Petrol Price) पहले ही, लगभग आधे देश मे 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुके हैं. इसी तरह, देश मे सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ईंधन, डीजल, रिकॉर्ड तोड़ ऊँचाई पर है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में, डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुका है.

मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

सभी महानगरों में, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, डीजल और पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में बढ़ोतरी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुई है. ताज़ा बढोतरी के बाद मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 106.97 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 97.5 रुपये दर्ज की गयी है. 

इसके अलावा देश की राजधानी में भी कोई खास राहत नज़र नहीं आ रही है. राजधानी दिल्ली में, एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 100.95 रुपये चुकाने पड़ते हैं. वहीं 1 लीटर डीजल के लिए 89.92 रुपये कीमत अदा करनी होगी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com