
महंगाई के इस दौर में Petrol-Diesel की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश में सबसे महंगा Petrol-Diesel, राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. जुलाई महीने में तेल के दामों में 6 बार वृद्धि देखी गई है. पेट्रोल के दामों में 37 पैसे तो डीजल के दामों में 28 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है.
श्रीगंगानगर में सामान्य पैट्रोल 112.24 रूपये एवं डीज़ल 103.5 रूपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. कोरोना महामारी में तेल कंपनियों ने 4 मई से तेल के दामों में वृद्धि शुरू कर दी थी. पिछले 68 दिनों में पेट्रोल में 10.98 रूपये प्रति लीटर और डीजल में 9.82 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
दअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 76 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई हैं. ऐसे में Petrol-Diesel की कीमतों में अभी और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
देश में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगाए गए अलग-अलग टैक्सों की वजह से भी तेल की कीमतों में काफी वृद्धि देखी गई है. दरअसल, केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट के रूप में तेल की कीमतों पर टैक्स लगा रही है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 35 पैसे तो वहीं डीजल के दाम 26 पैसे बढ़ाये गए हैं. हालाँकि शुक्रवार को तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी.
देश के कई राज्यों में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है.
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पंजाब, ओडिशा,तमिलनाडु,केरल, बिहार, लद्दाख,जम्मू-कश्मीर और सिक्किम में पेट्रोल 100 रूपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिशा समेत कुछ राज्यों में डीजल ने भी 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Petrol-Diesel की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. तेल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू होती हैं.