Petrol/Diesel के बढ़ते दाम ने किया आम आदमी का हाल बेहाल. कब मिलेगी राहत?

Petrol की कीमतों में फिर से बढ़ोत्तरी, 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल
Petrol की कीमतों में फिर से बढ़ोत्तरी, 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल

Petrol/diesel की बढ़ती क़ीमत की वज़ह से रोज़ मरहा के सामानों के दाम भी बढ़ रहे हैं. पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी होने के कारण कोरोना काल में आम जनता की जेब पर ये आफ़त भारी पड़ रही है. 1 मई से 27 बार बढ़ चुके दामों ने लोगों की हालत और मुश्किल करदी है.

रोज़ाना इस्तेमाल होने वाला सामान और राशन की चीज़ें ज़्यादातर इंपोर्ट होती हैं. इसके लिए पेट्रोल की लागत होती है, लेकिन पेट्रोल की बढ़ती कीमत ने सब चीजों का दाम बढ़ा दिया है. राशन की चीजों से लेकर खाने पीने की चीज़ों तक सब का दाम आसमान छू रहा है. अब सरकार ही पेट्रोल के बढ़ते दामों को कन्ट्रोल में कर सकती है. 

Petrol/Diesel ने बढ़ाई कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों के लिए मुसीबत 

बहुत सारी जगहों पर पेट्रोल की कीमत ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया हैं. उनमें 8 राज्य और यूनियन टेरिटरीज मुख्य रूप से शामिल हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, करनाटाका, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का एमआरपी  100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. भारत के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल की कीमत 100 के आस-पास ही है:

भोपाल – पेट्रोल 105.43, डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 97.12, डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद – पेट्रोल 101.04, डीजल 95.89 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 103.36, डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 98.40. डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर
पटना – पेट्रोल 99.28, डीजल 93.30 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ – पेट्रोल 93.50, डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ –  पेट्रोल 94.42, डीजल 88.38 रुपये प्रति लीटर
जयपुर – पेट्रोल 103.88, डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम – पेट्रोल 94.98, डीजल 88.57 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु – पेट्रोल 100.47, डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर

केवल इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार आने वालें दिनों में Petrol/Diesel का दाम और भी बढ़ सकता है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com