Paytm: 2.3 बिलियन डॉलर का IPO आने से पहले कंपनी में मची उथल पुथल

Paytm चीफ Amit Nayyar समेत कई महत्त्वपूर्ण लोगों ने दिया इस्तीफा
Paytm चीफ Amit Nayyar समेत कई महत्त्वपूर्ण लोगों ने दिया इस्तीफा

भारत की प्रमुख डिजिटल पेमेंट कंपनी, Paytm में इस वक्त काफी हलचल देखने को मिल रही है. जहां, कंपनी के प्रेसिडेंट, Amit Nayyar ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के चीफ एचआर, Rohit Thakur भी इस्तीफा देने वाले नामों में शामिल हैं. इस वर्ष, दिवाली के आसपास, Paytm IPO के आने की संभावना भी बनी हुईहै.

Amit Nayyar, Paytm में शामिल होने से पहले Arpwood Capital में मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके है. इस कंपनी से वह वर्ष 2019 में जुड़े थे. Paytm में, उन्हें फाइनेंशियल सर्विसेज की जिम्मेदारी दी गई थी. फिलहाल, Paytm ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. जिसके बाद, अब केवल Madhur Deora ही प्रेसिडेंट पद पर आसीन है.

हाल ही में, कंपनी बोर्ड से सभी चीनी नागरिक भी हट चुके हैं. उनकी जगह, भारतीय नागरिकों ने ले ली है. इसके अलावा, चीफ बिजनेस ऑफिसर और यूजर्स ग्रोथ के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट ने भी खुद को कंपनी से अलग कर लिया है. 

इस्तीफों पर Paytm की प्रतिक्रिया

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर डिजिटल पेमेंट कंपनी ने स्पष्ट किया है, कि "कंपनी पर्सनल बदलाव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती है. हमने उद्योग जगत में एक मजबूत टीम बनाई है, जो Paytm को सर्वोच्च ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है".

इस्तीफे का सिलसिला, फरवरी 2021 से ही शुरू हो गया था. जब, कंपनी के हेड मार्केटिंग, Jaskaran Singh ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. वह, 6 साल तक कंपनी से जुड़े रहे. जिसके बाद, उन्होंने Xiaomi India, ज्वाइन कर लिया थी. 

Paytm, इस वर्ष 2021 के अंत तक, IPO में 2.5 बिलियन डॉलर के अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है. जिसके अंतर्गत, कंपनी अपनी वैल्यूएशन को 25 -30 बिलियन डॉलर तक बढ़ाना चाहती है. जो अभी, 16 मिलियन डॉलर है. 

IPO को लेकर, Paytm की पेरेंट कंपनी, One97 Communication Limited, साल 2021 की शुरुआत से ही काफी एक्टिव रही है. फिलहाल, Paytm की वार्षिक AGM 12 जुलाई 2021 को होनी है. जिसके बाद, कंपनी SEBI के पास IPO के लिए कॉन्ट्रैक्ट जमा कर सकती है. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com