PAN-Aadhar Link: केंद्र सरकार ने बढ़ाई समयसीमा, आखिरी तारीख तक न करें इंतज़ार

PAN-Aadhar Link: केंद्र सरकार ने बढ़ाई समयसीमा, आखिरी तारीख तक न करें इंतज़ार

केन्द्र ने बड़ी राहत देते हुए PAN-Aadhar Link करने की नई तारीख जारी की है जो कि 30 सितंबर हो गई है. PAN-Aadhar Link नहीं करवाने पर ब्याज, डिविडेंड और ऐसी अन्य आय पर ज्यादा टैक्स डेडक्शन एट सोर्स (TDS) देना पड़ सकता है. वहीं 30 सितंबर के बाद भी अगर लिंक नही हुआ है तो ₹1000 तक भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. 

₹1000 जुर्माने का प्रावधान आयकर कानून,1961 में जोड़े गए नए सेक्शन 234H के तहत लिया जाएगा. केन्द्र सरकार ने बजट 2021 में नई धारा 234H, को शामिल किया है. जिसके तहत समय पर PAN-Aadhar link नहीं करवाने पर जुर्माना देना होगा.

PAN-Aadhar link के पहले की समय सीमा 30 जून थी. जिसे अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बढ़ाकर 30 सितंबर करदी है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139 AA के तहत अगर किसी व्यक्ति का PAN जारी किया गया है तो उसे अपना PAN, Aadhar Card से link कराना होगा. समय पर लिंक नही किए जाने पर PAN को अवैध माना जायेगा. एवम् नए PAN कार्ड के आवेदन करते समय Aadhar नंबर लिंक करवाना अनिवार्य है.

CBDT ने उल्लेख किया है की "किसी व्यक्ति का खाता PAN अवैद्य घोषित हो जाने पर,  उस व्यक्ति को अधिनियम के तहत अपनी स्थायी खाता संख्या आयकर विभाग के सामने प्रस्तुत करना आवश्यक है. स्थायी खाता संख्या प्रस्तुत नही करने पर, संबंधित व्यक्ति अधिनियम के तहत सभी परिणामों के लिए उतरदायी होगा.

इन चीजों पर लगेगा TDS

बैंक खाते में आने वाले ब्याज, पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड से मिलने वाले डिविडेंड पर 20 फीसदी से ज्यादा TDS लगेगा.

किसके लिए है जरूरी

कोई भी व्यक्ति या संस्था जिसे आयकर रिटर्न भरने या 50000 से अधिक के बैंकिंग लेनदेन की आवश्यकता हो. उस प्रत्येक व्यक्ति को PAN – Aadhar link करवाना जरूरी है.

  1. इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल www1.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाए.
  2. बाईं तरफ 'link Aadhar' पर क्लिक करे.
  3. आगे के प्रोसेस में PAN नंबर, आधार नंबर, ओर आधार कार्ड में दर्ज नाम डालना होगा.
  4. नीचे दिए गए नियम और शर्तों पर ओके करके कैप्चा कार्ड भरें.
    सही जानकारी भरने पर आपका कन्फर्मेशन आ जायेगा.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com