
आज Uttar Pradesh में भारी हंगामे के साथ, विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हुई है. सत्र के पहले ही दिन, विपक्ष ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर आई एसआईटी की रिपोर्ट को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के विधायकों ने, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री Ajay Mishra के इस्तीफे को लेकर सदन में ही धरना शुरू कर दिया.
आपको बता दें, कि Uttar Pradesh का शीतकालीन सत्र 3 दिन तक चलेगा. Uttar Pradesh में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में यह 17वीं विधानसभा का आखिरी सत्र हो सकता है.
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक़, Uttar Pradesh विधानसभा का यह शीतकालीन सत्र काफी हंगामे भरा हो सकता है. वहीं BJP का पूरा ज़ोर एक बार फिर सत्ता में बने रहने का है, ऐसे में इसका असर सत्र पर होने वाले ऐलानों में साफ़ दिख सकता है. दूसरी ओर सपा, कांग्रेस और विपक्षी दल भी BJP को घेरने की पूरी तैयारी कर चुके हैं.
दरअसल, सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन विपक्ष ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है. ऐसे में पूरे सत्र तक, विपक्ष कानून व्यवस्था, महंगाई और कोरोना जैसे मुद्दों पर योगी सरकार को घेर सकता है.
वहीं BJP भी ज़ोर शोर के साथ बड़े ऐलान कर सकती है, ताकि आगामी चुनावों को लेकर ज़्यादा वोट अपनी ओर कर सके.
Uttar Pradesh विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन, CDS जनरल Bipin Rawat समेत हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है. इसके अलावा, पूर्व स्पीकर और बसपा विधायक Sukhdev Rajbhar को श्रद्धांजलि देकर सदन गुरुवार तक के लिए स्थगित हो जाएगा.
योगी सरकार, कई एक्सप्रेस-वे को लेकर बजट जारी कर सकती है. इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर एक्सप्रेस-वे पर बचे हुए कामों के लिए बजट जारी हो सकते हैं. इसके अलावा, जे़वर अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे, कानपुर, आगरा और गोरखपुर मेट्रो के लिए भी बजट पास किया जा सकता है.