
NTPC ने सर्वश्रेष्ठ कंपनी बनने की ओर एक और महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है. शनिवार को देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कम्पनी ने एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया था कि राज्य संचालित NTPC लिमिटेड को इस साल "ग्रेट प्लेस टू वर्क" में 38वां स्थान मिला है.
कंपनी ने कहा की" लगातार 15वें वर्ष NTPC को काम करने के लिए, सर्वश्रेष्ठ स्थान का दर्जा दिया गया है. NTPC, भारत के सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में लगातार शामिल होने वाली एकमात्र PSU है. बयान में यह भी कहा गया कि "कंपनी की रैंक में इस साल, पिछले साल के मुक़ाबले ज्यादा उछाल आया है. पिछले साल कंपनी 47वें स्थान पर थी, वहीं इस साल 38वें स्थान पर काबिज है. कंपनी ने नेशन बिल्डर्स 2021 के बीच अपनी पहली इंडियाज़ बेस्ट एम्प्लॉयर्स की मान्यता भी जीती है.
NTPC, वर्तमान में 55 बिजली स्टेशनों का संचालन करता है. कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता , 65810 मेगावाट है. कंपनी के साथ अन्य 70 बिजली परियोजना भी शामिल है. इसके स्वयं के स्टेशनों में 24 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 1 हाइड्रो 1 पवन 13 सौर और 1 लघु जलविद्युत संयंत्र शामिल हैं. वही कंपनी ने 2032 तक 132 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है. जिसमे 2019 से 2024 के बीच कंपनी ₹1 ट्रिलियन निवेश करेगी.
NTPC कंपनी बिजली के साथ साथ सैंकड़ो लोगो को रोजगार भी प्रदान कर रही है. समय समय पर विभिन्न पदों पर वैकेंसी भी निकाली जा रही है.
देश में जहा एक ओर पहले लोग बिजली ना होने की वजह से परेशान थे. वहीं आज भारत, दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन वाला देश है. बिजली उत्पादन के मामले में भारत आत्मनिर्भर बनकर दुनिया में अपना दबदबा कायम कर रहा है.