
Amazon भारत में ऑनलाइन शाॅपिंग का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है. Amazon द्वारा हर महीने अपने खरीददारों के लिए अलग-अलग सेल का आयोजन किया जाता है. इस बार Amazon ने अपने प्राइम मैम्बर्स के लिए Amazon Prime Day Sale का आयोजन किया है. इसके अंतर्गत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. अगर आप इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट रखने के शौकीन हैं या अपना लिए नया व बेहतरीन मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मौका है एक शानदार, दमदार Mi 11X 5G मोबाइल जीतने का.
Amazon Prime Day Sale में Mi 11X 5G मोबाइल जीतने के लिए आपको एक आसान से सवाल का जवाब देना होगा. जिसका सही जवाब आपको यह मोबाइल दिला सकता है. तो सवाल यह है कि, Mi 11X 5G में कितने मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है? इस सवाल का जवाब आपको Amazon के ट्विटर पोस्ट के नीचे कमेंट करके देना है.
अपने जवाब के साथ आपको दो हैशटैग #SmartphonesOnAmazonPrimeDay और #AmazonPrimeDayMi11X5G का उपयोग करना है. Mi 11X 5G मोबाइल जीतने का आप सभी के पास यह एक सुनहरा मौका है. प्रतियोगिता में भाग लेने का समय आज रात 8 बजे तक का है.
आपको बता दें, Amazon Prime Day Sale 26-27 जुलाई तक चलेगी. यह सेल केवल Amazon के प्राइम सदस्यों के लिए ही है. सेल में आपको नीचे दी गई श्रेणियों पर भी भारी छूट मिलेगी.
● मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट
● इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एक्सेसरीज़ पर 60% तक की छूट
● टीवी और एप्लायंस पर 65% तक की छूट
● होम और किचन पर 70% तक की छूट
● अमेज़न फैशन पर 80% तक की छूट
● डेली एसेंशियल्स पर 20-60% तक की छूट
● इको, फायर टीवी और किंडल पर 50% तक की छूट
● अमेज़न ब्रांड तथा अन्य पर 70% तक की छूट
● बुक्स, टॉयज और गेमिंग अन्य पर 70% तक की छूट
इस सेल में आप अपने पुराने सामान को एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत नए समान से बदल सकते हैं. इससे पहले Amazon ने एक और प्रतियोगिता आयोजित की थी. यह प्रतियोगिता हाल ही में लांच हुए Oneplus Nord 2 5G के लिए रखी गई थी.
सामान्य यूज़र्स को निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं है. आपको बता दें, Amazon अगले महीने Republic Day Sale भी लेकर हाज़िर होगा. जिसके अंतर्गत आपको शानदार डील्स देखने को मिलेंगी.