Narendra Modi: ‘NaMo App’ पर आया ‘कमल पुष्प’ नाम का नया खंड, प्रेरक पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में होंगी कहानियां

Narendra Modi: ‘NaMo App’ पर आया ‘कमल पुष्प’ नाम का नया खंड, प्रेरक पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में होंगी कहानियां

भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने और उसे आम लोगों के बीच में इसे लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाए हैं. भाजपा में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं के जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियां अब 'NaMo App' पर उपलब्ध होंगी. प्रधानमंत्री Narendra Modi ने मंगलवार को, अपने ट्विटर पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, इसके लिए 'NaMo App' पर 'कमल पुष्प' नाम से एक खंड बनाया गया है.

Narendra Modi ने कहा, कि "लोगों के आशीर्वाद से भाजपा को विभिन्न राज्यों और केंद्र में सेवा करने का अवसर मिला है. लोगों के विश्वास का एक प्रमुख कारण, कार्यकर्ताओं की कई पीढ़ियों की उत्कृष्ट भूमिका है, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण समर्पण किया है. जो पार्टी और राष्ट्र निर्माण के लिए जीते हैं." मोदी ने कहा, "इस 'NaMo App' में 'कमल पुष्प' नामक एक खंड है, जो जनसंघ से लेकर आज तक पार्टी की विचारधारा को लोकप्रिय बनाने वाले कार्यकर्ताओं की प्रेरक कहानियों के बारे में जानने और साझा करने का अवसर देता है." 

Narendra Modi ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा, कि सब लोग इस खंड में अपना योगदान देकर 'कमल पुष्प' को समृद्ध बनाएं. प्रधानमंत्री ने, भाजपा के लिए जीवन समर्पित कर देने वाले कुछ कार्यकर्ताओं की कहानी भी साझा की है. इसमें उत्तराखंड के Pandit Devendra Shastri और कर्नाटक के S Mallikarjunaiah शामिल हैं. आपको बता दें, कि Pandit Devendra Shastri जन संघ के सह संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं. 

आपको बता दें, कि प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आज शाम 4 बजे से, सुषमा स्वराज भवन में कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है. इसकी अध्यक्षता स्वयं Narendra Modi करेंगे. आपको बता दें, कि इस बैठक में केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों द्वारा किए गए कामों समीक्षा की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में प्रशासन और नीति से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com