
हाल ही में Mussoorie के कैम्पटी फॉल में पर्यटकों की भरी भीड़ वाली तस्वीरें वायरल हुई थी. पर्यटक कोरोना से बेखोफ नहाने का आनंद ले रहे हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. कैम्पटी फॉल में सख्ती बढ़ा दी गई है. अब सिर्फ 50 लोगों को ही एक बार में प्रवेश दिया जायेगा. वहीं अब इस पर समय की पाबंदियां भी लगाई गई हैं. 30 मिनट से ज्यादा यहां रुकने नहीं दिया जायेगा. एवं चेक पोस्ट का भी निर्माण किया जायेगा. जिससे भीड़ को काबू किया जा सके.
दरअसल लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही लोगों ने बाहर घूमना शुरू कर दिया है. ऐसे में भरी संख्या में पर्यटक Mussoorie में घूमने के लिए आ रहे है. कैम्पटी फॉल Mussoorie का एक फेमस पर्यटक स्थल है. ऐसे में पर्यटक कैम्पटी फॉल में मानसून का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे है. हालाँकि ये आनंद कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जिया उड़ा रहा है. फॉल में नहाने के दौरान कहीं पर भी सोशल डिस्टन्सिंग नज़र नहीं आ रही है. और ना ही वहां खड़े लोगो में से किसी ने मास्क लगया है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. सोशल मीडिया पर यहाँ की कुछ तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हुई है.
विषेशज्ञों की माने तो Covid-19 की तीसरी लहर बहुत जल्द ही आने की सम्भावना है. कोरोना की तीसरी लहर नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के रूप में आ सकती है. सरकार कई तरीके से कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है. लेकिन लॉकडाउन छूट के साथ पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है, ना ही ऐसे स्थानों पर सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया जा रहा है. ऐसे में जनता द्वारा इस लापरवाही से काफी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं प्रशासन ने इस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. प्रशासन द्वारा नियम तोड़ने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Lambda Variant: UK में पाया गया Covid-19 का नया वेरिएंट, बढ़ी चिंता