
भारत में हर साल 5 सितंबर को Teacher's Day यानी शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं खबर आई है कि, इस साल 5 सितंबर से 17 सितंबर तक देश में शिक्षक पर्व मनाया जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं इस मौके पर शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की शुरुआत भी की जाएगी. यह जानकारी भारत सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव Santosh Kumar Sarangi ने दी. उन्होंने गुरुवार को किए गए एक प्रेस सम्मेलन में यह ऐलान किया है.
गौरतलब है कि, शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. अपर सचिव Sarangi ने बताया कि, इस साल देशभर से चुने गए 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सभी शिक्षकों को यह पुरस्कार 5 सितंबर को Teacher's Day के दिन ही दिए जायेंगे. उन सभी को देश के राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. चुने गए शिक्षकों में एक झारखंड से, दो बिहार से, एक पश्चिम बंगाल से और दो ओड़िशा से हैं. इसके अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित लगभग हर राज्य से शिक्षकों का पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, Teacher's Day के मौके पर यह समस्त आयोजन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय की तरफ़ से किया जा रहा है. जहां 5 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जाएगा. वहीं, इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP) 2020 को एक कदम और आगे बढ़ाने की कोशिश रहेगी. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाने वाला है. इस वर्ष के शिक्षक पर्व की थीम, भारत में शिक्षा की गुणवत्ता पर आधारित होगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Teacher's Day यानी 5 सितंबर से शुरू होने वाले शिक्षक पर्व के दौरान प्रधानमंत्री भी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. अपर सचिव ने मीडिया को बताया कि, प्रधानमंत्री Narendra Modi 7 सितंबर 2021 को एक वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें वे देश भर के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से वर्चुअली बातचीत करेंगे. इस अवसर पर सम्मेलन के बाद वेबीनार और प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा.