
राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi ने, मंगलवार को विपक्ष की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में, Nationalist Congress Party (NCP) के प्रमुख Sharad Pawar और विपक्षी दलों के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. वहीं Sonia Gandhi के 10 जनपथ आवास पर हुई इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो Mamata Banerjee नज़र नहीं आईं.
इस बैठक में, संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में विपक्ष की साझा रणनीति को लेकर चर्चा की गई थी. जानकारी के मुताबिक़, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष Faruk Abdullah, शिवसेना नेता Sanjay Raut और द्रमुक नेता T Balu भी शामिल हुए थे. वहीं इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो Mamata Banerjee को कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था.
खबरों के मुताबिक़, कांग्रेस से टकराव के कारण Mamata Banerjee को विपक्ष की बैठक में नहीं बुलाया गया था. दरअसल, महाराष्ट्र के दौरे पर TMC सुप्रीमो ने कांग्रेस पार्टी और Rahul Gandhi पर निशाना साधा था. उन्होंने Rahul Gandhi का नाम लिए बिना कहा था, कि "कोई व्यक्ति देश से बाहर रहेगा, तो केंद्र सरकार का मुकाबला कैसे करेंगे. इसलिए सरकार के खिलाफ़ हमें खड़ा होना होगा." इसके अलावा, Mamata ने कल भी अपने गोवा दौरे के दौरान, कांग्रेस पर कटाक्ष किया था.
गौरतलब है, कि संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा सभापति Venkaiah Naidu ने, विपक्ष के 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया है. Sonia Gandhi ने इसी मुद्दे को लेकर बैठक का आयोजन किया था. वहीं इस बैठक के बाद यह कहा जा रहा है, कि NCP प्रमुख Sharad Pawar को सभापति से बात करने के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही, इस बैठक में शेष बचे सत्र के लिए विपक्ष की रणनीति भी तैयार की गई है.