Mahindra and Mahindra News: सितंबर में मनाएगी 7 दिनों तक ‘No Production Days’

Mahindra and Mahindra News: सितंबर में मनाएगी 7 दिनों तक ‘No Production Days’

Covid-19 के कारण विश्वभर में सेमीकंडक्टर चिप की कमी का असर अब भारत में भी दिखने लगा है. आज भारतीय कार निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (M&M) ने भी ऑटोमोटिव डिवीज़न को लेकर चिंता जताई. कंपनी द्वारा कहा गया है कि, सितंबर माह में उत्पादन में 20-25 प्रतिशत की गिरावट संभव है. इसके अलावा कंपनी सितंबर माह में 7 दिनों का 'No Production Days' मनाने की भी तैयारी में है. 

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग पर दी गई जानकारी में बताया कि, "Mahindra सितंबर माह में अपने ऑटोमोटिव डिवीज़न प्लांट्स में 7 दिनों का 'No Production Days' मनाएगी." ऐसा करने की एक वजह समय पर सेमीकंडक्टर की चिप डिलीवरी ना होना बताई जा रही है. मौजूदा परिस्थितियों को देखकर अब आगामी त्यौहारों के सीज़न पर भी इसका असर दिखने की पूरी संभावना है. 

हालांकि, सेमीकंडक्टर चिप की कमी से बिज़नेस प्रभावित होने के बावजूद कंपनी बाज़ार में अपनी पैठ को लेकर आश्वस्त है. इसके निर्यात ट्रक और बस का बिज़नेस कंपनी को अब भी मज़बूती दिए हुए है. इसके अलावा, तीन पहिया वाहन और ट्रैक्टर संचालन भी सेमीकंडक्टर चिप की इस कमी से अप्रभावित है.

बाज़ार में मौज़ूद रिपोर्ट्स और जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर के कार निर्माता इस वक्त एक बड़ी मुश्किल से जूझ रहे हैं. यह मुश्किल है सेमीकंडक्टर चिप की कमी की. फिलहाल इसकी डिलीवरी के लिए बाज़ार में प्रतिस्पर्धा अभी भी बनी रहने वाली है. इसका कोई और विकल्प न होने के कारण काफी कंपनियां अपने वाहनों में माइक्रोचिप का इस्तेमाल करने को प्रयासरत नज़र आ रही हैं. Mahindra and Mahindra के अलावा, Maruti Suzuki भी सेमीकंडक्टर की इस कमी से हरियाणा और गुजरात में अपने उत्पादन को प्रभावित कर चुकी हैं. आपको बता दें, कि Maruti Suzuki भारत की एक शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी है. 

शेयर बाज़ार की बात करें, तो सेमीकंडक्टर चिप की कमी और 'No Production Days' की इस खबर से Mahindra and Mahindra के स्टाॅक्स कुछ हताश नज़र आए. ये शेयर बाज़ार में लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com