L&T Technology Services (LTTS): 5G के लिए थामा इस अमेरिकी कंपनी का हाथ

LTTS ने Mavenir से मिलाया हाथ, साथ मिलकर 5ग नेटवर्क को बढ़ावा देंगे
LTTS ने Mavenir से मिलाया हाथ, साथ मिलकर 5ग नेटवर्क को बढ़ावा देंगे

L&T Technology Services (LTTS) ने 5G नेटवर्क को ऑटोमेटिक बनाने के लिए, हाल ही में अमेरिकी कंपनी Mavenir से हाथ मिलाया है. यह समझौता मुख्य रूप से, 5G सेवा और RAN देने के लिए किया गया हैं. इस खबर की पुष्टि, 29 जून 2021 को कंपनी की तरफ से की गई है.

Airtel और Jio के बाद यह तीसरी भारतीय कंपनी है, जिसने 5G को लेकर समझौता किया है. जहाँ Airtel ने Tata Group के साथ हाथ मिलाया है. तो वहीं दूसरी ओर, Jio ने Intel की तरफ कदम बढ़ाए है.

LTTS भारत की एक प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी है. जो कि, इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विसेज में बिजनेस करती हैं. इसका हेड क्वार्टर, मुंबई में हैं. 

समझौते पर LTTS ने क्या कहा

LTTS ने बयान जारी करते हुए कहा है, कि "LTTS ने Mavenir कंपनी के साथ एंड-टू-एंड 5G ऑटोमेशन सेवाएं देने के लिए समझौता किया है. Mavenir, एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो नेटवर्क के भविष्य के लिए किसी भी क्लाउड पर चलने वाला, क्लाउड नेटिव सॉफ्टवेयर बना रही है". 

कंपनी ने कहा है, "ऑटोमेशन सेवाओं में लगातार इंटीग्रेशन, 5G ORAN पोर्टफोलियो की डिलीवरी जिसका संयोजन RU/DU/CU के प्रोडक्ट को शामिल करके किया जा रहा है". LTTS, Mavenir के इस प्रोजेक्ट को गति देने में अपना पूरा सहयोग देगा. जिससे, 5G टेलीकॉम की बाजार में हिस्सेदारी बढ़ सके.

LTTS के CEO और MD, अमित चड्ढा ने कहा, "यह साझेदारी दोनों ही कंपनियों को समाधान प्रदान करेगी. इसके साथ ही, कनेक्टिविटी और सेवाओं की बढ़ती वैश्विक मांग को भी पूरा करने में सक्षम बनाती है".

Mavenir के President और CEO प्रदीप कोहली ने बयान दिया है, कि "हमारी यह पार्टनरशिप, जो कि विश्व में मोबाइल सर्विस देने में जाना माना नाम है. हमारे स्टेकहोल्डर की उम्मीद को बढाने का काम कर रहे हैं. हम बाज़ार में अपनी रणनीति मजबूत करने के लिए, LTTS के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं".

LTTS, अपने बेंगलुरु स्थित परिसर से विकास, परीक्षण और इंटीग्रेटेड सर्विस प्रदान करता है. जिसमें, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट, एडवांस ऑटोमेशन कैपेबिलिटी भी शामिल होंगे. 

बाजार के अनुसार यह समझौता फायदेमंद साबित हो रहा है. आने वाले समय में, Mavenir के अनुभव और 5G के पोर्टफोलियो का लाभ सीधा LTTS को मिलता दिखाई दे रहा है. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com