Deep Sidhu Demise: पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव, एंबुलेंस पर हुई फूलों की वर्षा

Deep Sidhu Demise: पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव, एंबुलेंस पर हुई फूलों की वर्षा

पंजाबी गायक और अभिनेता Deep Sidhu का 15 फरवरी की रात सोनीपत के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. Deep Sidhu के भाई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें, कि Deep Sidhu का शव पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया था. अब Deep Sidhu के शव को लेकर परिजन और प्रशंसक पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. जिस एम्बुलेंस में अभिनेता का शव लेकर जाया जा रहा था, उस पर परिजनों ने फूलों की वर्षा करते हुए जिन्दाबाद के नारे लगाए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनीपत सिविल अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम ने Deep Sidhu के शव का पोस्टमार्टम किया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद Deep Sidhu के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. आपको बता दें, कि जब अभिनेता के साथ हादसा हुआ, उस वक्त उनके साथ उनकी मंगेतर Reena Rai भी मौजूद थीं. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. मंगलवार की रात हादसा कैसे हुआ, इस बारे में Reena Rai ने पुलिस को जानकारी दी है.

DSP, Vipin Kadian ने बताया है, कि उन्होंने Deep Sidhu के साथ सफर कर रहीं Reena Rai से बातचीत की है. उन्होंने बताया, कि ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था. जिससे Deep Sidhu की गाड़ी उस से टकरा गई थी. ट्राला चालक का पता लगाया जा रहा है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इतने भीषण हादसे के बावजूद अमेरिका से आयी उनकी मंगेतर Reena Rai की जान बच गई, इससे सब लोग हैरान है. आपको बता दें, कि Deep Sidhu की स्कॉर्पियो की टक्कर दाएं तरफ से हुई थी, जिससे बाईं ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था. वहीं, गाड़ी में बैठी उनकी मंगेतर ने सीट बेल्ट लगा रखी थी. टक्कर के बाद उनका एयरबैग खुला और फटा नहीं, जबकि Deep Sidhu की तरफ वाला एयरबैग खुलने के बाद फट गया था. रीना का सर और सीने का हिस्सा एयरबैग की वजह से बच गया और उनकी जान बच सकी.

अमेरिका से वैलेंटाइन डे मनाने आई उनकी मंगेतर ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि उनके प्यार का अंत इस प्रकार से होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वैलेंटाइन डे पर दोनों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे थे. वहीं, कुछ महीने पहले ही Deep Sidhu ने भी अपनी खास दोस्त रीना राय के लिए एक बहुत ही भावुक पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट में Deep Sidhu ने दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार Rina Rai से किया था.

26 जनवरी 2021 को लाल किला हिंसा मामले में पुलिस ने कुल 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें Deep Sidhu मुख्य आरोपी थे. उन पर लाल किले पर भीड़ को उकसाने और लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने का आरोप था. उनके खिलाफ 26 जनवरी 2021 को कोतवाली थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com