Sameer Wankhede: NCB की जाँच के बीच अब एफ़आईआर ने बढ़ाई मुश्किलें

Sameer Wankhede: NCB की जाँच के बीच अब एफ़आईआर ने बढ़ाई मुश्किलें

Narcotics Control Bureau के क्षेत्रीय अधिकारी Sameer Wankhede की मुश्किलें अब और बढ़ती दिखाई दे रही हैं. अब उनके खिलाफ़, महिला वकील Sudha Dwivedi ने जबरन वसूली का आरोप लगाया है. दरअसल, महिला वकील ने मुंबई पुलिस से अनुरोध किया है, कि Sameer Wankhede के खिलाफ़ जबरन वसूली को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही, उन्होंने 5 अन्य लोगों के खिलाफ़ भी शिकायत दर्ज करवाई है.

महिला वकील का आरोप है, कि क्षेत्रीय अधिकारी और अन्य 5 लोगों ने क्रूज़ पर मादक पदार्थ मामले में जबरन वसूली की थी. हालांकि, इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने दी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, "वकील Sudha Dwivedi ने एमआरए मार्ग पुलिस थाने, संयुक्त पुलिस आयुक्त भारंभे और राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यालय में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. महिला वकील ने Sameer Wankhede, प्रभाकर साईल, केपी गोस्वामी सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है". वहीं मुंबई पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, कि हमें शिकायत मिली है, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. 

आपको बता दें, कि NCB मुख्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी Sameer Wankhede पर विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं. दरअसल, Aryan Khan मामले में NCB के मुख्य गवाह प्रभाकर साईल ने उन पर, 8 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था. जिसके बाद, NCB ने जांच के आदेश दिए. डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह, इस मामले की जांच करेंगे. 

हालांकि, Sameer Wankhede ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है. उनका कहना है, कि "Aryan Khan ड्रग्स मामले को भटकाने के लिए, मुझ पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. कुछ लोग मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं और मुझे धमकी दे रहे हैं". क्षेत्रीय अधिकारी ने अदालत से भी इस मामले को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है. 

आपको बता दें, कि NCB के क्षेत्रीय अधिकारी Sameer Wankhede कल दिल्ली पहुंचे हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच, उनके दिल्ली पहुंचने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com