SEBI News: Mutual Fund कंपनी पर लगा 50 लाख रुपए जुर्माना, अगले 6 महीने तक इस स्कीम पर रहेगी रोक

SEBI News: Mutual Fund कंपनी पर लगा 50 लाख रुपए जुर्माना, अगले 6 महीने तक इस स्कीम पर रहेगी रोक

हाल ही में Security and Exchange Board of India (SEBI) ने Kotak Mahindra Asset Management Company (AMC) को एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल SEBI ने कंपनी पर, कोई भी नया फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (FMP) लांच करने की योजना पर 6 महीने की रोक लगा दी है. साथ ही 27 अगस्त, 2021 को ज़ारी हुए इस आदेश को, तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. 

क्या है पूरा मामला

SEBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, Kotak Mahindra Mutual Fund के FMP में कुछ कमियां पाइ गई हैं. साथ ही इससे जुड़े निवेशकों को, ली गई योजनाओं के नेट एसेट वैल्यू (NAV) का सही भुगतान भी नहीं किया गया. इसके अलावा Kotak Mahindra AMC ने 6 FMP निवेशकों का भुगतान भी नहीं किया था. इनका सीरियल नंबर 127,183, 187, 189, 193 और 194 है. अब यहीं गलतियां कंपनी पर भारी पड़ती नज़र आ रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि FMP एक फिक्स्ड आय वाली योजना होती है. यह टैक्स की बचत करने में काफी सहायक है.

SEBI ने लगाया 50 लाख का जुर्माना 

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Kotak Mahindra AMC पर 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इसके अलावा, 6 FMP से संबंधित भुगतान और 15 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज वापस करना भी शामिल है. SEBI ने स्पष्ट शब्दों में यह बयान दिया है, कि "Kotak Mahindra AMC निवेशकों के हित की रक्षा करने में असफल रहा. साथ ही कंपनी द्वारा, निवेशकों को सही जानकारी भी मुहैया नहीं कराई गई. इस कारण निवेशकों के हिस्से बड़ा नुकसान आया है. इस कारण SEBI ने कंपनी पर, जुर्माना और FMP पर रोक लगाने का फैसला लिया है". फिलहाल इस जुर्माने को जमा करने के लिए, कंपनी को 45 दिन का समय मिला है. 

आपको बता दें, कि Kotak Mahindra AMC भारत की एक महत्वपूर्ण म्युचुअल फंड कंपनी है. इसके अलावा Kotak Mahindra Bank भी, भारत में शानदार प्रदर्शन करने वाली बैंकों की सूची में शामिल है. जहां कंपनी का चालू वित्तीय वर्ष की जून तिमाही में मुनाफा, 32 बढ़कर 1642 करोड़ रुपए पहुंचा था. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com