Vini Cosmetics में KKR करेगी 625 मिलियन डॉलर का निवेश

Vini Cosmetics में KKR करेगी 625 मिलियन डॉलर का निवेश

US प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR, Vini Cosmetics Group में 625 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. सोमवार को इस सौदे की घोषणा KKR द्वारा की गई है. अपनी घोषणा में KKR ने कहा है कि वह Fogg Deodorant बनाने वाली कंपनी vini में प्रमुख हिस्सेदार बनने जा रही है. दर्शन और दीपन पटेल के नेतृत्व वाली कंपनी में VC फर्म Sequoia Capital की भी हिस्सेदारी है.

KKR और Vini Cosmetics Group की डील से सम्बंधित जानकारी इस प्रकार है :

सूत्रों के हवाले से खबरें आ रहीं है कि इस डील के तहत KKR, Vini Cosmetics में 53 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इस डील के बाद Vini Cosmetics का कुल मूल्यांकन 8600 करोड़ रुपयों पर पहुंच जाएगा. वहीं इस डील के बाद Vini Cosmetics में Westbridge की हिस्सेदारी भी 21 प्रतिशत से बढकर 24 प्रतिशत हो जाएगी. कंपनी के सेकंडरी शेयरों की बिक्री कंपनी के फाउंडर दर्शन पटेल और दीपम पटेल के नेतृत्व में हो रही है. इस के साथ ही कंपनी के पुराने निवेशक Sequoia Capital भी अपनी हिस्सेदारी बेच रही है. Sequoia Capital भी कंपनी में अपनी लगभग 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

Vini Cosmetics Group पर एक नज़र :

Vini Cosmetics group की स्थापना सन 2010 में हुई थी. इसकी स्थापना दर्शन पटेल और दीपन पटेल द्वारा की गई थी. कंपनी का मुख्य फ्लैगशिप ब्रांड Fogg है. इसी ब्रांड के ज़रिए कंपनी डियोडिरेंट, कॉस्मेटिक्स और टाइलेट्रीज बेचती है. इसके अलावा कंपनी के अन्य ब्रांड्स है :- Ossum, GlamUp आदि. Vini Cosmetics के उत्पाद देश मे 700,000 पॉइंट्स ऑफ सेल और 3000 डीलर्स के ज़रिए बेचे जाते हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि, कंपनी की पहुंच विदेश में भी है. Vini Cosmetics के उत्पाद दक्षिण एशिया और मध्य पूर्वीय देशों में बेचे जाते है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com