Kanpur Metro: जल्द ही मिलेगी शहर को सौगात, नवंबर महीने में शुरू होगा ट्रायल

Kanpur Metro: जल्द ही मिलेगी शहर को सौगात, नवंबर महीने में शुरू होगा ट्रायल

बहुत जल्द ही कानपुर को Metro की सौगात मिलने वाली है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सितंबर माह में Kanpur Metro शुरू जाएगी. वहीं, नवंबर के महीने में इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा. इसके लिए 15 नवंबर 2021 की तारीख तय की गई है. इसके लिए सब जरूरी तैयारियां जोरों शोरों से चलाई जा रही हैं. इस जानकारी को मुख्य सचिव आरके तिवारी की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में अधिकारियों द्वारा सांझा किया गया.

एल्स्टॉम, Kanpur Metro रेल परियोजना के फेज-1 के तहत दोनों कॉरिडोर के लिए तीन-तीन डिब्बों वाली कुल 39 ट्रेनों की आपूर्ति करेगा. प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए Kanpur Metro को 8 ट्रेनें दी जाएंगी. जिनका बॉम्बार्डियर जर्मनी और हैदराबाद कार्यालय के डिजाइन एक्सपर्ट ने तैयार किया है. समय सीमा के अनुसार ट्रायल रन करने के लिए, UPMRC सितंबर तक निर्धारित पहली Metro ट्रेन के आगमन को सुनिश्चित कर रहा है. परियोजना के लिए Metro ट्रेनों का निर्माण सावली में मॉडर्न तकनीकों के साथ किया गया है.

ये 'मेक इन इंडिया' Metro ट्रेनें स्वचालित ट्रेन चलने के लिए संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली से लैस हैं. इन अल्ट्रामॉडर्न ट्रेनों को एनर्जी बचाने और यात्रियों को आरामदायक महसूस करवाने के लिए बनाया गया है. चलने  के दौरान ऊर्जा बचाने के लिए, ये ट्रेनें कार्बन डाइऑक्साइड सेंसर-आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम से भी लैस होंगी. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, Kanpur Metro रेल परियोजना के चरण -1 में दो गलियारे होंगे. पहला कॉरिडोर (रेड लाइन), जिसकी लंबाई 23.7 किमी है, में 22 Metro स्टेशन होंगे. वहीं दूसरे कॉरिडोर (ब्लू लाइन), जिसकी लंबाई 8.6 किमी होगी, में 8 Metro स्टेशन होंगे.

UPMRC के एमडी कुमार केशव ने कानपुर में ट्रैक के काम की प्रगति पर मेट्रो टीम को बधाई देते हुए कहा, "कानपुर में मुख्य लाइन के साथ-साथ डिपो पर भी ट्रैक का काम अच्छी गति से चल रहा है. सिग्नलिंग, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं. हम पूरी सकारात्मकता के साथ नवंबर में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com