Jubilant FoodWorks Stocks: पेट भरने के बाद अब भरी जेब, एक महीने में निवेशकों को दिया 35% रिटर्न

Jubilant FoodWorks Stocks: पेट भरने के बाद अब भरी जेब, एक महीने में निवेशकों को दिया 35% रिटर्न

शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे Sensex और Nifty फिलहाल सपाट कारोबार कर रहे हैं. वहीं बात करें Jubilant FoodWorks की तो कंपनी के स्टाॅक्स में आज 6 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली. जहां इसने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को भी छू लिया. मौजूदा समय में कंपनी के स्टाॅक्स NSE पर 4.89 फीसदी की तेज़ी के साथ 4,080 रुपए के आसपास दिखाई दे रहे हैं. 

इसके अलावा ऐसा देखा जा रहा है, कि Jubilant FoodWorks अपने आप को एक Food Tech Powerhouse के रूप में स्थापित करने की ओर भी कदम बढ़ा रही है. इसके लिए कंपनी ने एक डिजिटल टीम का गठन भी किया. इस नीति को शेयर बाज़ार में मौजूद कंपनी के स्टाॅक्स आगे बढ़ा रहे हैं, जो बीते 1 महीने में निवेशकों को 35 प्रतिशत से ज़्यादा का रिटर्न दे चुके हैं. 

Jubilant FoodWorks पर अन्य कंपनियों की राय

शेयर बाज़ार में मौजूद दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने भी Jubilant FoodWorks पर अपनी राय पेश की है. जहां Motilal Oswal ने कहा कि, "आने वाले समय में कंपनी का निजीकरण और अनुभव, ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगा. जो कि, कंपनी के विकास के लिए महत्वपूर्ण है." तो  वहीं दूसरी ओर ICICI Securities ने बयान दिया कि, "हम मानते हैं कि बेहतर तकनीक, लंबी अवधि में विकास दिखाने में यह कंपनी कामयाब होगी. इसके अलावा, मज़बूत निवेश इसे अपने साथियों के बीच बढ़त बनाने में मदद करेगा."

जून तिमाही के चौंकाने वाले नतीजे

बात जून तिमाही के नतीजों की करें, तो Jubilant FoodWorks को अनुमान से विपरीत 63 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. वहीं Covid-19 महामारी के कारण, कंपनी बीते एक साल से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इस कारण कंपनी को इस तिमाही में भी ऐसे प्रदर्शन का अनुमान नहीं था. आपको बता दें, कि Jubilant FoodWorks विश्व प्रसिद्ध Dominos और Dunkin Donuts जैसी फास्ट फूड चेन का संचालन करती है. बताया जा रहा है, कि कंपनी का ध्यान इस वक्त पूरी तरह से डिजिटल ट्रांस्फ़ॉर्मेशन पर है. जहां कंपनी डिलीवरी और टेकअवे की अपनी प्रक्रिया को तेज़ करने को लेकर प्रयासरत है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com