JSW Steel : संजीव गुप्ता के ब्रिटिश कारोबार के लिए बोली लगाने की तैयारी में जिंदल स्टील।

A worker cycles past signage for Jindal Steel & Power Ltd.'s plant in Raigarh, Chhattisgargh, India, on Tuesday, Feb. 10, 2015. Jindal Steel manufactures sponge iron, mild steel, and cement. The Company also produces power, conducts mining operations for iron ore and coal, and explores for natural gas and oil. Photographer: Udit Kulshrestha/Bloomberg via Getty Images
A worker cycles past signage for Jindal Steel & Power Ltd.'s plant in Raigarh, Chhattisgargh, India, on Tuesday, Feb. 10, 2015. Jindal Steel manufactures sponge iron, mild steel, and cement. The Company also produces power, conducts mining operations for iron ore and coal, and explores for natural gas and oil. Photographer: Udit Kulshrestha/Bloomberg via Getty Images

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जिंदल स्टील (JSW STEEL) ब्रिटिश कंपनी लिबर्टी स्टील का अधिग्रहण कर सकती है। लिबर्टी स्टील और उसकी अन्य स्टील मिलें भारतीय मूल के व्यापारी संजीव गुप्ता के व्यापार साम्राज्य का हिस्सा हैं। 

भारत की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी जिंदल स्टील (JSW STEEL)  लिबर्टी स्टील (Liberty Steel) के अधिग्रहण के लिए तैयारी कर रही है। मामले के जानकार व्यक्तियों ने रायटर्स को जानकारी दी है कि, सौदे के लिए जिंदल स्टील (JSW STEEL) संजीव  गुप्ता की कंपनी के सम्पर्क में है। सौदे के तहत जिंदल स्टील (JSW STEEL) ब्रिटेन में स्थित लिबर्टी मिल्स और उसकी देश विदेश में मौजूद सभी स्टील मिल्स को खरीदने के लिए बोली तैयार कर रही है। 

संजीव गुप्ता (Sanjeev Gupta) भारतीय मूल के दिग्गज कारोबारी है। इंग्लैंड में उनका व्यापार का साम्राज्य काफी फैला हुआ है। संजीव गुप्ता और उनकी कंपनी, लिबर्टी मिल्स को ब्रिटेन में स्टील कारोबार को नया जन्म देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने ने जूझते हुए कारोबार के आर्थिक रूप से वंचित इलाको में संपत्ति की खरीद की थी। संजीव गुप्ता के ग्रुप में 35000 कर्मचारी हैं। इनमे से 5000 हज़ार कर्मचारी ब्रिटेन में ही हैं। इसके अलावा उनके ग्रुप का कुल राजस्व 20 बिलियन डॉलर का है।

फिलहाल संजीव गुप्ता की कंपनी ब्रिटेन में वित्तीय संकट से जूझ रही है। कंपनी के विश्वसनीय फंडिंग के स्रोत ग्रीनसिल (Greensill) ने मार्च में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। इसके साथ ही ब्रिटेन के फ्रॉड ऑफिस ने इस माह ग्रीनसिल के साथ संजीव गुप्ता की कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड जांचने के आदेश दिए हैं। 

इस सब के बावजूद रायटर्स के अनुसार जिंदल स्टील (JSW STEEL) ने संजीव गुप्ता के स्टील साम्रज्य में दिलचस्पी दिखाई है। यह सौदा पूरा होने पर जिंदल स्टील ब्रिटेन में स्टील कारोबार को फिर से नया जीवनदान दे सकते है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com