
शेयर बाज़ार में IT कंपनियों के शेयर के शानदार प्रदर्शन के दौरान, आज Infosys भी अपने रंग में नज़र आ रहा है. जहां बायबैक शेयरों की कीमत 1750 रुपए के पार पहुंच चुकी है. साथ ही आज कंपनी के शेयरों ने BSE पर लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ, 1755 रुपए पर रिकॉर्ड ऊंचाई भी हासिल की. दूसरी ओर कंपनी अपने अधिकतम बायबैक कीमत 1750 को पीछे छोड़, 1751.75 रुपए पर कारोबार करती नज़र आई.
25 जून 2021 को, कंपनी ने 9200 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का कार्यक्रम शुरू किया था. जहां कंपनी के शेयर, अधिकतम 1750 रुपए की कीमत पर वापस खरीदने का प्रस्ताव था. यह प्रक्रिया, 6 महीने के पूरा होने पर खत्म हो जाती है. शेयर बाज़ार में कंपनी के रवैये पर गौर करें, तो बीते एक महीने में कंपनी के शेयर का प्रदर्शन शानदार रहा है. जहां इसके हिस्से 13 प्रतिशत तक की बढ़त आई है. इसकी एक वजह, Infosys की मज़बूत पाइपलाइन डील भी बताई जा रही है. जो वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए राजस्व भी बढ़ाएगा.
कंपनी द्वारा ज़ारी हुए, चालू वित्तीय वर्ष के जून तिमाही के नतीजों में अनुमान से भी अच्छे रहे थे. जहां Infosys को शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. वहीं कंपनी ने 2021- 2022 के लिए, आय के अनुमान में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि की. तिमाही नतीजों पर, कंपनी के प्रबंध निदेशक Salil Parekh ने कहा था, कि "हमारी शानदार तिमाही नतीजों का श्रेय, हमारे कर्मचारियों के समर्पण और ग्राहकों के भरोसे को जाता है."
आपको बता दें, कि Infosys भारत की दिग्गज IT कंपनियों की श्रेणी में शामिल है. जो कि, मुख्य रूप से बेंगलुरु से संबंध रखती है. साथ ही इस कंपनी की गिनती उन कंपनियों में होती है, जिसके 30 से भी अधिक की संख्या में कार्यालय मौजूद हैं. बात नौकरी की हो, तो भी कंपनी कुछ खास कंपनियों की सूची में है, जिन्होंने Covid-19 महामारी के दौरान भी, बड़ी संख्या में रोज़गार उपलब्ध कराया है.