
घटना की जानकारी देते हुए HPCL ने बताया कि 25 मई 2021 को दोपहर 3 बजे HPCL के विशाखापत्तनम स्थित HPCL प्लांट की क्रूड प्रोसेसिंग यूनिट में आग लग गयी है। फायर फाइटर्स की मदद से आग को बुझा लिया गया है, आग के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि अब तक नहीं हुई है।
मंगलवार 25 मई 2021 को दोपहर 3 बजे HPCL के विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में भीषण आग लग गयी। आग लगने के कुछ ही देर में फायर फाइटर्स की टीम 5 फायर इंजिन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। खबरों के अनुसार HPCL प्लांट की आग पर काफी हद तक काबू भी पा लिया गया है। घटनास्थल पर किसी की जान को खतरा नहीं बताया जा रहा है और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। अभी तक HPCL के प्लांट में आग लगने का कारण पता नहीं चला है।
आग लगने के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी के, " 25 मई 2021 को दोपहर 3 बजे HPCL के विशाखापत्तनम स्थित प्लांट की क्रूड प्रोसेसिंग यूनिट में आग लग गयी। सभी सुरक्षा उपायों और फायर फाइटर्स की टीम को सक्रिय किया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ है और सभी खतरे से बाहर हैं। रिफाइनरी के अन्य सभी संचालन सामान्य हैं।"
DCP ऐश्वर्य रस्तोगी ने घटना पर ANI से बात करते हुए बताया कि, " जानकारी के अनुसार HPCL के यूनिट 3 प्लांट में एक धमाके की खबर मिली थी। 5 फायर टेंडर्स घटनास्थल पर मौजूद हैं। और भी टीमें मौके पर पहुंच रहीं है। घटना के कारण अभी भी अज्ञात हैं।"
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद सभी कर्मचारियों को HPCL की दुर्घटनाग्रस्त यूनिट से निकाल दिया गया है। अधिकारियों का कहना कि शुरुआती जांच से लगता है कि पाइपलाइन में ब्लास्ट होने के कारण यह भीषण आग लगी है।