PAN Card Download: ऐसे करें 2 मिनट में डाउनलोड!

MUMBAI, INDIA - MAY 9, 2008: Credit Card Scam: The Kingpin of scam, Prakash Jadhav an employee of a BPO Sparsh Services was arrested by goregaon police. Nine credit cards, seven mobile phones nine fake PAN cards and 2.70 lakh in cash where seized from the accused. (Photo by Pramod Dethe/Hindustan Times via Getty Images)
MUMBAI, INDIA - MAY 9, 2008: Credit Card Scam: The Kingpin of scam, Prakash Jadhav an employee of a BPO Sparsh Services was arrested by goregaon police. Nine credit cards, seven mobile phones nine fake PAN cards and 2.70 lakh in cash where seized from the accused. (Photo by Pramod Dethe/Hindustan Times via Getty Images)

आज के समय में, PAN Card, हमारे आवश्यक दस्तावेजों में शामिल है. इसमें 10 कैरेक्टर की अल्फान्यूमेरिक संख्या होती है, जो भारत में, सभी करदाताओं को दी जाती है. इसके बिना, हमारा वित्तीय कामकाज, मुश्किल हो जाता है. फिर चाहें, बैंक में अकाउंट खोलना हो या डेबिट/क्रेडिट कार्ड लेना हो. वहीं, इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त भी इसकी जरूरत होती है. सिर्फ इतना ही नहीं, बड़े वित्तीय लेनदेन में भी इसकी आवश्यकता होती है. 

एक तरह से देखा जाए, तो PAN Card हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में, अगर आप इसको खो बैठें तो आपके बहुत से काम रूक सकते हैं. पर अब, इसके गायब होने या ना मिलने पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. अब आप आसानी से, कहीं भी और कभी भी E-PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं. ये सुविधा, इनकम टैक्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

ऐसे करें E-PAN Card डाउनलोड:

1. E-PAN Card डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट  खोलें.

2. वेबसाइट पर मौजूद, Instant E-PAN ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. इस ऑप्शन में मौजूद, New E-PAN को चुनें.

4. इस पर जाकर, अपना पैन कार्ड नंबर डालें .

5. नंबर डालने पर, कुछ नियम और शर्तें दिखाई देंगी, जिसे पढ़ने के बाद, Accept का बटन दबाएं.

6. Accept करते ही, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर, वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, जिसे वेबसाइट पर लिखें.

7. OTP डालने के बाद, वेबसाइट पर आई डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें और Confirm का बटन दबा दें.

इस प्रक्रिया के बाद, आपका PAN Card, पीडीएफ के फॉर्मेट में उपलब्ध हो जाएगा. जिसे आप, अपनी इ-मेल आइडी से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, आपको बता दें कि, अगर आप अपना पैन कार्ड नंबर भूल गए हैं, तो भी Aadhaar की मदद से भी डाउनलोड किया जा सकता है. पर इसके लिए जरूरी है, कि आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक हो. यह एक अनिवार्य शर्त है. 

ध्यान दें, कि PAN Card या E-PAN Card का डिजिटल वर्जन पूर्ण रूप से मान्य है. जिसका उपयोग, कहीं भी किया जा सकता है. भारत में, फिलहाल यह एक प्रमुख पहचान पत्र की तरह भी, उपयोग में लाया जा रहा है. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com