
आज भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. यह दिन भारत के लिए काफी खास है. इस दिन को और खास बनाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren ने झारखंड वासियों के लिए, नई योजना की शुरुआत की है. आज मुख्यमंत्री Hemant Soren ने आधिकारिक तौर पर पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत कर दी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के मौके पर शुरू की गई इस योजना से, लाभुकों के खातों में अनुदान राशि ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी. इस मौके पर लगभग, 5 लाभुकों को सांकेतिक तौर पर सब्सिडी का चेक प्रदान किया गया है. इसके अलावा, राज्यपाल Ramesh Bais ने रांची से इस योजना का आरम्भ किया.
पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर दुमका के जिला मजिस्ट्रेट Ravi Shankar Shukla ने बताया है, कि मुख्यमंत्री Hemant Soren द्वारा शुरू की गई यह योजना, झारखंड के दो पहिया वाहनों के चालकों के लिए शुरू की गई है. इसमें भी, सब्सिडी लेने वाले के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. योजना का शुभारंभ दुमका से होना है. इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई करना होगा. इस ऐप को लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दें, कि राशन कार्ड धारी लाभुकों को अपने दो पहिया वाहन के लिए, हर महीने 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी, यानी 250 रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी.
गणतंत्र दिवस पर शुरू की गई इस खास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का नाम राशन कार्ड में दर्ज होना अनिवार्य है. साथ ही, इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं दोपहिया वाहन के चालकों को मिल सकता है, जिनका वाहन झारखंड सरकार के अंतर्गत पंजीकृत है. इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक एप्लीकेशन डाउनलोड करें. अब आपको उस एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. इस बात का ध्यान रखा जाए, कि वही मोबाइल नंबर दर्ज कराएं जो आप के आधार कार्ड के साथ लिंक हो. अब ओटीपी मिलेगा, एक बार ओटीपी मिल जाने के पश्चात जब आपका अकाउंट एक्टिव हो जाए, तो पूरी जानकारी अच्छे से अपलोड करें. इसके पश्चात यह सारी जानकारी जिला वाहन पदाधिकारी के पास जाएगी तथा वह उसे वेरीफाई कर के आप के लिए सब्सिडी योजना को चालू कर देगा.