
निजी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life, शेयर बाज़ार में कमाल कर रही है. आज कंपनी के स्टाॅक्स 5 प्रतिशत से ज़्यादा उछलकर, अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. कहा जा रहा है, कि यह 3 सितंबर, 2021 को होने वाली HDFC Life की बैठक का असर है. आपको बता दें, कि यह बैठक मुख्य रूप से धन की उगाही की योजना पर होनी है.
आज 2 सितंबर, 2021 को दिए गए अपने बयान में HDFC Life ने, कल होने वाली बैठक की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है, कि "3 सितंबर, 2021 को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी. जहां पर कंपनी इक्विटी शेयर और अन्य उपलब्ध माध्यम से, धन उगाही के रास्तों पर विचार करेगी". इस खबर के आते ही, बाज़ार ने इसपर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा, HDFC Life के स्टाॅक्स को शेयर बाज़ार ने एक शानदार उछाल भी दी. खबर लिखे जाने तक HDFC Life के स्टाॅक्स 5.21 प्रतिशत की उछाल के साथ, 755.85 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे.
आपको बता दें, कि HDFC Life भारत की एक प्रमुख इंश्योरेंस कंपनी है. यह सुरक्षा, पेंशन, बचत, स्वास्थ्य, आदि क्षेत्रों में ग्राहकों को, मौद्रिक सुरक्षाकवच प्रदान करती हैं. वहीं हाल ही में आई Covid-19 महामारी ने भी, इंश्योरेंस क्षेत्र में लोगों की जागरूकता को काफी बढ़ाया था. इस कारण आज के समय में, लाइफ इंश्योरेंस लोगों के बीच एक प्रमुख विषय बनकर उभर चुका है.
यह कंपनी इंश्योरेंस के अलावा, बैंक और म्युचुअल फंड के क्षेत्र में भी HDFC Bank और HDFC Mutual Fund के नाम से कारोबार करती हैं. आज इंश्योरेंस के अलावा भी, HDFC एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई है. वो वजह है, HDFC Bank द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही फिक्स्ड डिपाॅजिट योजना. यह योजना सितंबर महीने की 30 तारीख को समाप्त होने वाली है, इसलिए आज बाज़ार का रुख HDFC Bank की तरफ भी कुछ मिला जुला नज़र आया. कंपनी के स्टाॅक्स, आज बाज़ार में हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.