
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) ने Haryana Police विभाग में ग्रुप C के अंतर्गत Sub Inspector (SI) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जून 2021 से शुरू हो जाएगी. वहीं आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2021 तय की गई है. जबकि आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2021 रखी गई है. इच्छुक कैंडिडेट HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए 465 पद भरे जाएंगे, जिसमें 400 पद Sub Inspector (पुरुष) तो वहीं 65 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वर्ग के आधार पर इन पदों का विभाजन इस प्रकार है:
पुरुष – 400 (Gen-144, SC-72, BCA-56, BCB-32, EWS-40, ESM-GEN- 28, ESMSC-8,ESM-BCA- 8, ESM-BCB- 12)
महिला – 65 (Gen- 24, SC-12, BCA-09, BCB-05, EWS-06, ESM-GEN- 05, ESMSC-01,ESM-BCA-01, ESM-BCB- 02)
Haryana Police के Sub Inspector के पदों पर आवदेन करने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही कैंडिडेट ने 10 वीं स्तर पर हिंदी और संस्कृत पढ़ी होनी चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष रखी गई है.
Haryana Police के Sub Inspector के पदों पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट को तीन परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा.
1. Knowledge Test (80%)
2. Physical Screening Test (PST)
3. Physical Measurement
Knowledge Test: 80 अंकों के इस टेस्ट में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे,जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा. मेरिट लिस्ट में इस टेस्ट के अंकों का 80 प्रतिशत महत्व है.
Physical Screening Test: Knowledge Test पास करने वाले कैंडिडेट को PST के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट में पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 km दौड़ लगानी होगी, वहीं महिलाओं के लिए 6 मिनट में 1 km दौड़ तय की गई है.
Physical Measurement: यह टेस्ट कैंडिडेट को सिर्फ पास करना होगा, इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे.
हाईट:
पुरुष (सामान्य वर्ग) : 170 CM
पुरुष (आरक्षित वर्ग) : 168 CM
महिला (सामान्य वर्ग) : 158 CM
महिला (आरक्षित वर्ग) : 156 CM
चेस्ट:
परुष (सामान्य वर्ग): 83 CM + 4 CM एक्सपेंशन
पुरुष (आरक्षित वर्ग): 81 CM+ 4 CM एक्सपेंशन
Haryana Police के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक युवा HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hryssc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फीस 150 रूपए रखी गई है जहां महिला वर्ग के लिए आवेदन फीस 75 रूपए है. वहीं आरक्षित वर्ग के पुरूष कैंडिडेट के लिए 35 रूपए तय की गई है और आरक्षित महिला वर्ग के लिए आवेदन फीस 18 रूपए है.