LIC IPO News: 90,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सरकार ने चुने 10 बैंक

LIC IPO News: 90,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सरकार ने चुने 10 बैंक

केंद्र सरकार ने देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के IPO को बाज़ार में लाने के लिए तेज़ी से काम शुरू कर दिया है. LIC IPO का प्रबंधन करने के लिए सरकार द्वारा 10 बैंकों का चुनाव किया गया. LIC IPO देश के IPO इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग साबित हो सकती है. केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस IPO के ज़रिए वह अपनी हिस्सेदारी बेचकर 80 से 90 हज़ार करोड़ रुपए कमाएगी. सूत्रों के अनुसार सरकार की योजना मार्च 2022 तक इस प्राइवेटाइजे़शन प्रोग्राम के ज़रिए लगभग 1.75 ट्रिलियन रुपए कमाने की है. 

सूत्रों के अनुसार, LIC IPO के प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा चुने गए 10 बैंकों में Goldman Sachs, Citigroup, SBI Capital Market, JM Financial, Axis Capital, Nomura, BofA Securities, JP Morgan India, ICICI Securities और Kotak Mahindra Capital शामिल हैं. LIC IPO के प्रबंधन के लिए कुल 16 बैंक शुरुआत में दावेदारी कर रहे थे. इनमें से 7 विदेशी बैंक थे, तो वहीं 9 घरेलू बैंक थे.

खबरें यह भी आ रही हैं, कि सरकार LIC IPO के ज़रिए हुई कमाई का इस्तेमाल बजट के खर्चे के लिए किया जाएगा. चालू वित्त वर्ष में सरकार 34 पॉइंट 83 ट्रिलियन रुपए खर्च करने की योजना तैयार करेगी. इसमें से लगभग 5.54 ट्रिलियन रुपए कैपिटल में खर्च किए जाएंगे.

मंत्रालय ने LIC IPO के ज़रिए बेचे जाने वाली हिस्सेदारी को तय करने के लिए एक पैनल नियुक्त किया है. रणनीतिक विनिवेश पर वैकल्पिक तंत्र नाम का यह पैनल तय करेगा कि सरकार IPO के ज़रिए अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचेगी. सूत्रों के अनुसार, यह आंकड़ा लगभग 10% का हो सकता है. LIC की संपत्ति की कीमत लगभग 34 ट्रिलियन रुपए है. साथ ही LIC की सिंगापुर में सब्सिडियरी है और कंपनी बहरीन, केन्या, श्रीलंका, नेपाल, सऊदी अरेबिया में अपने ज्वाइंट वेंचर भी चलाती है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com