
भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल Mukesh Ambani की कंपनी में पैसा लगाने के बाद, Google की नज़र अब Bharti Airtel पर है. बताया जा रहा है, कि इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच बातचीत ज़ारी है. इस खबर के बाद से ये उम्मीद की जा रही है, कि Google आने वाले समय में Bharti Airtel में बड़े निवेश का ऐलान करेगा.
निवेश के लिए Bharti Airtel और Google के बीच हो रही बातचीत के दौरान, Reliance Jio का भी नाम सामने आया है. इस कंपनी में Google ने लगभग 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए, 33,737 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस बात की घोषणा, Google के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Sundar Pichai और Reliance Industries Limited (RIL) के मालिक Mukesh Ambani ने संयुक्त रुप से की थी.
Jio के लांच होने के साथ ही, भारत के टेलीकॉम क्षेत्र में बड़ी उथल – पुथल देखने को मिली थी. इसके पहले, कंपनियां मनमाने दाम पर इंटरनेट और कालिंग की सुविधा देती थी. जिसपर Jio के आने के बाद लगाम लग गई, क्योंकि कंपनी ने इंटरनेट सस्ता कर दिया और कालिंग मुफ्त. हालांकि इसका असर कंपनियों की आमदनी पर काफी पड़ा. लेकिन आम लोगों को बड़ी राहत मिली. इसके अलावा, मार्केट विशेषज्ञ Vodafone और Idea के विलय की वजह भी Jio को मानते हैं. मालूम हो, कि Airtel को Reliance Jio का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. इस कारण Google की Airtel में रुचि, कंपनी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
वर्तमान समय में Sunil Mittal की कंपनी Bharti Airtel नकदी की समस्या से जूझ रही है. तो अगर Google इस कंपनी में निवेश का फैसला लेता है, तो यह Airtel के लिए बड़ी राहत साबित होगी. गौरतलब है, कि Google वैश्विक स्तर पर काम करने वाली प्रमुख कंपनी है. जो पिछले कई महीनों से, प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Airtel में निवेश की संभावनाएं तलाश रही है.
आपको बता दें, कि कल 29 अगस्त, 2021 को Bharti Airtel के निदेशक मंडल की बैठक भी होनी है. इस बैठक में मुख्य रूप से, कंपनी इक्विटी और ऋण के साधनों के मौजूदा विकल्पों पर बात की जाएगी. फिलहाल आ रही Google के निवेश की खबर पर, आने वाले समय में शेयर बाज़ार का भी रुख देखने लायक होगा.