Goa Secretariat Jobs: Goa Secretariat में निकली Group C की वेकैंसी, 14 जून 2021 से करें आवेदन

Goa Secretariat Jobs: Goa Secretariat में निकली Group C की वेकैंसी, 14 जून 2021 से करें आवेदन

Goa Secretariat ने Governor Secretariat में ग्रुप C के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की Governor Secretariat, राज भवन में नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक कैंडिडेट 30 जून 2021 से पहले सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 12 अलग अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जो कि इस प्रकार हैं:

जन संपर्क एवं मीडिया संपर्क अधिकारी-  1

पद फोटोग्राफर -1 पद

जूनियर असिस्टेंट – 3 पद

मल्टी टास्किंग स्टाफ – 3 पद

सहायक रसोईया – 1 पद

वेटर – 2 पद

मल्टी टास्किंग स्टाफ (सहायक कर्मचारी) – 1 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

Goa Secretariat द्वारा निकाली गई इन वैकेंसी के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है:

जन संपर्क अधिकारी: कैंडिडेट के पास पत्रकारिता या जनसंचार की स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट को कोंकणी और मराठी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

जूनियर असिस्टेंट: इस पद के लिए कैंडिडेट का 12 वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही तीन महीने का कंप्यूटर शिक्षा का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है. इस पद के लिए मराठी और कोंकणी भाषा का ज्ञान रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी.

फोटोग्राफर: कैंडिडेट 10 वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से फोटोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है.

मल्टी टास्किंग स्टाफ: इस पद के लिए कैंडिडेट 10 वीं पास या सबंधित ट्रेड में ITI धारक होना चाहिए. कोंकणी और मराठी भाषा की जानकारी होनी चाहिए.

सहायक रसोईया: राज भवन में रसोईया नियुक्त होने के लिए कैंडिडेट को भारतीय, चाइनीज, पश्चिमी और कॉन्टिनेंटल खाना बनाना आना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट 10 वीं पास और किसी होटल या रेस्टोरेंट में दो वर्ष का अनुभव रखता हो. कोंकणी और मराठी का ज्ञान अनिवार्य है.

वेटर: कैंडिडेट 10 वीं पास होना चाहिए. साथ ही मराठी और कोंकणी भी आनी चाहिए.

मल्टी टास्किंग स्टाफ (मेड सर्वेंट): इस पद के लिए कैंडिडेट 10 वीं या ITI पास होनी चाहिए. कोंकणी और मराठी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है.

Goa Secretariat द्वारा ग्रुप 'C' की चयन प्रक्रिया 

Goa Secretariat के इन पदों पर भर्ती के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसमें पद की योग्यता से संबंधित सवाल पूछे जाने हैं. सहायक रसोईया, जूनियर असिस्टेंट, वेटर और फोटोग्राफर के पद के लिए लिखित परीक्षा के साथ 100 अंकों का स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन? 

इच्छुक कैंडिडेट Goa Secretariat के राजभवन की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajbhavan.goa.gov.in पर जाकर 14 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com