गोवा मे नौवीं और ग्यारहवी कक्षा के होंगे ऑनलाइन इग्ज़ाम

Centereach, N.Y.: A fifth grader at Holbrook Road Elementary School in Centereach, New York takes the New York State English Language Arts exam on April 4, 2019.  (Photo by John Paraskevas /Newsday RM via Getty Images)
Centereach, N.Y.: A fifth grader at Holbrook Road Elementary School in Centereach, New York takes the New York State English Language Arts exam on April 4, 2019. (Photo by John Paraskevas /Newsday RM via Getty Images)

जैसा की आप सभी जानते है, की इन दिनों देशभर में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती नजर आ रही है|स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार,पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 45 हजार नए केस सामने आए है और 384 लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गवा बैठे है|ऐसे में बच्चों की ऑफलाइन मोड पर परीक्षा देश की चिंता को और बढ़ावा दे सकती है|इसीलिए गोवा सरकार के शिक्षा विभाग ने देशभर मे कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सभी माध्यमिक और जूनियर कॉलेज यानि नौवीं और ग्यारहवी कक्षा की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित करवाने के निर्देश दिए है|

       कुछ समय पहले गोवा सरकार  के  शिक्षा  विभाग  ने  पहली से  आठवीं  कक्षा  की परीक्षा  ऑनलाइन मोड पर आयोजित  करवाने की घोषणा की थी|पर अब कोविड़ के कारण देश के बिगड़े हालातों को देखते हुए विभाग ने नौवीं और ग्यारवही के विधयार्थियों को भी घर बैठ कर परीक्षा देने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है|

       शुक्रवार शाम को शिक्षा निदेशक डी आर भगत ने एक नया ऐलान करते हुए सभी स्कूलों को सूचित किया कि पहली से आठवीं कक्षा के साथ साथ अब  नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा भी ऑनलाइन मोड मे ली जाएगी|उन्होंने राज्य के सभी उच्च और माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक नया परिपत्र जारी करते हुए,उन्हें आदेश देते हुए कहा है की इस सप्ताह से नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों की ऑफ लाइन परीक्षा को रद्द करके,छात्रों के लिए ऑनलाइन  परीक्षा का आयोजन कराया जाए|

       देश के साथ साथ गोवा मे भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है|शुक्रवार को गोवा मे कोविड़-19 के 482 नए मामले दर्ज किए गए है,इन्हे मिलाकर राज्य मे कोरोना के आकडे बढ़कर लगभग  61,239 हो गए है|राज्य मे इस समय कोविड़-19 के 3,597 सक्रिये मामले देखे जा सकते है|ऐसे हालातों मे गोवा सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहती|इसलिए उन्होंने परिपत्र जारी करते हुए सभी को सूचित किया कि पहली से आठवी कक्षा की पढ़ाई अभी ऑनलाइन मोड पर ही कारवाई जाएगी और नौवीं और ग्यारहवी के छात्रों की परीक्षा भी ऑनलाइन मोड पर ही करवाई जाएगी|पर दसवी और बारहवी के छात्रों का  बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने हेतु स्कूल जाना अनिवार्य है|

       हरियाणा सरकार ने भी आज  कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा के स्कूलों को बंद करने के आदेश  दे दिए है|देश मे कोविड़-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए  अधिकतर राज्यों ने फिर से नाइट कर्फ्यू और लोकडाउन जैसे बड़े कदम उठाने का फैसला कर लिया है|ऐसे मे बच्चों के लिए ऑफलाइन मोड बेहद खतरनाक साबित हो सकता है|

       Tags;   गोवा बोर्ड ; नोवी परीक्षा;     ग्यारहवी परीक्षा;   ऑनलाइन इग्ज़ैम; ऑफलाइन मोड;   ऑफलाइन इग्ज़ैम;  गोवा सरकार

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com