Farm Laws: कृषि कानूनों के विरोध में सिद्धू ने फहराया काला झंडा

AMRITSAR, INDIA - NOVEMBER 6: Former Punjab cabinet minister and Amritsar East legislator Navjot Singh Sidhu addressing the farmers during a rally at the Wholesale Fruit and Vegetable Market, at Vallah on November 6, 2020 in Amritsar, India. (Photo by Sameer Sehgal/Hindustan Times via Getty Images)
AMRITSAR, INDIA - NOVEMBER 6: Former Punjab cabinet minister and Amritsar East legislator Navjot Singh Sidhu addressing the farmers during a rally at the Wholesale Fruit and Vegetable Market, at Vallah on November 6, 2020 in Amritsar, India. (Photo by Sameer Sehgal/Hindustan Times via Getty Images)

नवजोत सिंह सिद्धू ने कृषि कानूनों(Farm Laws) के विरोध में अपने घर पर काला झंडा फहरा दिया है। उन्होंने कृषि कानूनों(Farm Laws) को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि हर पंजाबी को किसानों का समर्थन करना चाहिए।

पिछले कुछ महीनों से किसान, कृषि कानूनों(Farm Laws) के विरोध में धरने पर बैठे हैं। किसान लंबे समय से तीनों कृषि कानूनों(Farm Laws) को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कृषि कानूनों(Farm Laws) को लेकर केंद्र सरकार और किसान नेताओं की वार्ता अभी तक असफल रही है, तब से किसानों को धरना प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। अब पंजाब से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिधू भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कृषि कानूनों(Farm Laws) को वापस लेने की वकालत करते हुए अपने घर पर काला झंडा लगा दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ घर पर काला झंडा फहरा रहे हैं। 

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो में कहा है कि पिछले 20-25 साल से  आमदनी घट रही है, लेकिन किसानों पर लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण वह परेशान है। यही वजह है कि पंजाब के किसानों को सड़क पर उतर आंदोलन करना पड़ रहा है। पंजाब आज एक साथ खड़ा होकर तीनों कृषि कानूनों(Farm Laws) के खिलाफ जंग लड़ रहा है,  तीनों ही कानून किसान, मजदूर और व्यापारी के पेट पर लात मारने वाले हैं।   

उन्होंने वीडियो में आगे कहा है कि अगर इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया गया, तो पंजाब फिर खड़ा नहीं हो पाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे घर पर अब काला झंडा लग गया है, ये नए कानूनों के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक है। जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, तब तक ये काला यही लहराता रहेगा। सिद्धू ने शेयर की गई वीडियो के साथ बतौर कैप्शन लिखा कि कानूनों(Farm Laws) के विरोध में काला झंडा फहरा रहा हूं। हर एक पंजाबी को किसानों का समर्थन करना चाहिए। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कल दोपहर ट्वीट कर ही अपने दोनों घरों (अमृतसर और पटियाला) पर काले झंडे फहराने की सूचना दी थी। साथ ही उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने की अपील की थी 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com