
इस बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा सचिव भी लेंगे हिस्सा, ऑनलाइन शिक्षा के प्रचार प्रसार पर होगा विचार
कोरोना महामारी के इस दौर में बच्चों की शिक्षा पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है। संक्रमण के चलते ना केवल बोर्ड परीक्षाएं बल्कि ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित हो गई हैं। इसी स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक आयोजित करेंगे। इस बैठक में शिक्षा मंत्री नई शिक्षा नीति पर विचार विमर्श कर, नीति कार्यान्वित होने की समीक्षा करेंगे। यह ऑनलाइन बैठक 17 मई 2021 को आयोजित की जाएगी, इसमें ऑनलाइन शिक्षा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने की योजना का भी जायजा लिया जाएगा।
इस बैठक में शिक्षा मंत्री, राज्यों के शिक्षा विभागों द्वारा कोविड 19 की चुनौती से निपटने के लिए इंतजामों का ब्यौरा लेंगे। साथ ही, इस दौर में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा किस प्रकार जारी रखी जाए इस बात पर भी विचार किया जाएगा।आपको बता दें कि कोविड 19 के चलते सी. बी. एस. ई . बोर्ड दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुका है और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। सी. बी. एस. ई. की राह पर चलते हुए राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं भी कुछ समय के लिए आगे बढ़ाई जा चुकी हैं। इसके साथ साथ मई में होने वाली सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
इसी बीच विद्यार्थियों द्वारा कोरोना महामारी के चलते 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द करने की मांग की जा रही है। इस मांग को संबोधित करते हुए सी. बी. एस. ई. ने कहा कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सी. बी. एस. ई. के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक परीक्षा रद्द करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। जैसे ही कोई निर्णय लिया जाएगा, वह विद्यार्थियों तक पहुंचा दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी- मार्च में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाएं इस बार 4 मई 2021 से आरंभ होनी थीं।