Education Minister: आज IIT, NIT के निदेशकों के साथ बैठक

NEW DELHI, INDIA - APRIL 13: Union Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' working from office at Shastri Bhawan, on day twenty of the 21-day nationwide lockdown to check the spread of coronavirus on April 13, 2020 in New Delhi, India. (Photo by Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images)
NEW DELHI, INDIA - APRIL 13: Union Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' working from office at Shastri Bhawan, on day twenty of the 21-day nationwide lockdown to check the spread of coronavirus on April 13, 2020 in New Delhi, India. (Photo by Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images)

Education Minister रमेश पोखरियाल निशंक इस बैठक में ऑनलाइन शिक्षा और नई शिक्षा नीति कार्यान्वित होने की स्थिति का जायजा लेंगे। Education Minister पिछले दिनों राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक कर चुके हैं। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक आज,  IIT, NIT, IIIT , IISc और ISER के निदेशकों के साथ बैठक करेंगे। शिक्षा मंत्री(Education Minister) की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक कोविड-19(Covid-19) प्रबंधन, ऑनलाइन शिक्षा और नई शिक्षा नीति(NEP) के कार्यान्वित होने की स्थिति का जायजा लेंगे। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री(Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक कुछ दिन पहले ही सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक कर इन्हीं मुद्दों पर विचार विमर्श कर चुके हैं। यह बैठक 11:30 बजे से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री(Education Minister) इस बैठक में उच्च शिक्षा संस्थानों के निदेशकों के साथ कोविड-19(Covid-19) चुनौती से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

इस बैठक से पहले शिक्षा मंत्री(Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मैं IIT, NIT, IIIT, IISc और IISER के निदेशकों के साथ कोविड-19(Covid-19) प्रबंधन, नई शिक्षा नीति(NEP) को अमलीजामा पहनाने की तैयारी के मुद्दे पर विचार विमर्श करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद सभी शिक्षण संस्थानों, राज्यों के साथ साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया है और JEE Main और NEET परीक्षाओं को सफल स्तर पर आयोजित किया है। वहीं पिछले दिनों आयोजित की गई राज्यों के सचिवों के साथ बैठक में शिक्षा मंत्री(Education Minister) ने ऑफलाइन शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए रणनीति अपनाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा पिछले साल ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब तबके तक ऑनलाइन शिक्षा पहुंचाने की गई कोशिश जारी रखने पर जोर दिया था।

 कई राज्यों द्वारा छात्रों की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग पर भी विचार विमर्श किया गया था। हालांकि सीबीएसई(CBSE) ने इस मुद्दे पर कहा है कि वह 1 जून 2021 को स्थिति का जायजा लेने के बाद ही कोई फैसला करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद्द की जा चुकी हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com