
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटकों से लोगों में घबराहट फैल गई. इस भूकंप का मूल केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश (Hindu Kush) जगह में था, जिससे भारत के उत्तरी भागों, जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब शामिल हैं.
अगर बात करें, कि कल भारत के किस हिस्से को भूकंप ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, तो वो है दिल्ली के पास नोएडा शहर जो की उत्तर प्रदेश के अंदर आता है.
ये भूकंप उत्तर भारतीय राज्यों में करीब 6.5-तीव्रता के झटके से महसूस किया गया था और कई सेकंड तक भूकंप के झटके आते रहे. जब लोग ने झटकों को महसूस किया तब वे अपने घरों से बाहर निकल आए.
भूकंप मंगलवार की रात के करीब 10:20 से 10:25 तक चला, जिसके दौरान लोग सोशल मीडिया पर भी इस भूकंप से जुड़ी खबरें साझा कर रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस भूकंप से जुड़ी चेतावनी जारी की है और लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: जानिए कौन से नौ रंग बनाएंगे आपकी इस नवरात्रि को और स्पेशल
रात 10 बजकर 17 मिनट पर भूकंपीय झटके ने पहाड़ी इलाके को भी हिला दिया. किसी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आयी हैं.
लेकिन हिंदू-कुश-हिमालयन (HKH) क्षेत्र रीजन भूकंपीय तरीके से बहुत एक्टिव है. उत्तर-पश्चिम भारत और दिल्ली में लोगों ने इसे लंबे समय तक गहराई के कारण महसूस किया. भूकंप की गहराई 150 किमी से अधिक थी, इसलिए प्राइमरी तरंगें पहले महसूस की गईं और उसके बाद सेकेंडरी तरंगें महसूस की गईं.
जैसे ही भूकंप आना चालू हुआ, शुरुआत के लगभग 30 सेकंड तक लोगों ने सबसे ज़्यादा भूकंप के झटके को महसूस किया और इन झटकों की वजह से घबराए हुए लोग अपने घरों से बहार निकलने और किसी खुले मैदान जैसे सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मज़बूर हो गए.
यह भी पढ़ें: बीएसईबी बिहार बोर्ड:12वीं 2023 के परिणाम घोषित, टॉपर्स से मुलाकात और परिणाम लिंक देखें यहाँ