
Digital India Corporation ने Sr. Developer, Developer, Designer, Software Tester/Developer, System Administrator & Content Manager/ Writer के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट DIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 1 जुलाई 2021 तय की गई है. यह भर्ती कुल 16 पदों के लिए की जानी है, जिनका विवरण इस प्रकार है:
Sr. Developer – 03 पद
Developer- 06 पद
Designer – 02 पद
Software Tester Cum Developer – 02 पद
System Administrator – 01 पद
Content Manager/ Writer – 02 पद
इन सभी पदों के लिए वेतन इस प्रकार है:
Sr. Developer – 1,20,000 रूपए
Developer – 60,000 रूपए
Designer – 60,000 रूपए
Software Tester Cum Developer – 60,000 रूपए
System Administrator – 60,000 रूपए
Content Manager/ Writer – 50,000 रूपए
Digital India Corporation के अलग अलग पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की अपेक्षा रखी गई है, जो कि इस प्रकार है:
Senior Developer (PHP): कैंडिडेट किसी मान्यतप्राप्त संस्थान से BE/MSc/MCA डिग्री धारक होना चाहिए. साथ ही डेवलपमेंट में 6 वर्ष का अनुभव भी अनिवार्य है.
Senior Developer (Analytics): कैंडिडेट BE/MSc/ MCA की डिग्री हासिल किया हुआ होना चाहिए. इसके साथ ही Data Analysis और statistical models बनाने का 6 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है.
Senior Developer (Mobile): इस पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट Computer Science/ Information Technology/ Computer Application/ Information Systems में बैचुलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट के पास मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट का 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Developer (PHP): कैंडिडेट BE/ MSc/ MCA डिग्री धारक और डेवलपमेंट में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Content Manager/Writer: कैंडिडेट संबंधित विषय से ग्रेजुएट हो और उसे 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
इच्छुक कैंडिडेट Digital India Corporation की ऑफिशियल वेबसाइट https://ora.digitalindiacorporation.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की कॉपी कैंडिडेट के सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र, क्वालिफिकेशन, अनुभव) सहित dicadmin-hr@digitalindia.gov.in पर mail की जाएगी.