Charanjit Singh Channi: पंजाब में कांग्रेस की नई उम्मीद

CHANDIGARH, INDIA  SEPTEMBER 19: Former Uttarakhand CM and senior Congress leader Harish Rawat,  PPCC President Navjot Singh Sidhu and Punjab chief minister Charanjit Singh Channi at Sector 35, on September 19, 2021 in Chandigarh, India. Channi, 58, is the first Dalit leader to be selected as chief minister of the state. He is Punjabs technical education minister and an MLA from the Chamkaur Sahib constituency. Channi is considered close to state Congress chief Navjot Singh Sidhu. (Photo by Keshav Singh/Hindustan Times via Getty Images)
CHANDIGARH, INDIA SEPTEMBER 19: Former Uttarakhand CM and senior Congress leader Harish Rawat, PPCC President Navjot Singh Sidhu and Punjab chief minister Charanjit Singh Channi at Sector 35, on September 19, 2021 in Chandigarh, India. Channi, 58, is the first Dalit leader to be selected as chief minister of the state. He is Punjabs technical education minister and an MLA from the Chamkaur Sahib constituency. Channi is considered close to state Congress chief Navjot Singh Sidhu. (Photo by Keshav Singh/Hindustan Times via Getty Images)

पंजाब कांग्रेस इकाई में मचे घमासान में आखिरकार Capt. Amarinder Singh को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. Capt Amarinder Singh के इस्तीफे के 24 घंटे बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी, Harish Rawat ने दलित नेता Charanjit Singh Channi को विधायक दल का नेता चुने जाने की खबर दी. Charanjit Singh Channi, पंजाब के नए और पहले दलित मुख्यमंत्री रूप के रूप में आज शपथ लेंगे,उनके साथ Sukhjinder Randhawa और Brahm Mohindra को उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. 

आपको बता दें कि Charanjit Singh, चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से लगातार 3 बार विधायक रह चुके हैं. 2007 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर बाज़ी मारी थी, जिसके बाद उन्हें 2 बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुना गया. उन्हें 2017 में Capt. Amarinder Singh की सरकार में टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मंत्री बनाया गया था. 

11 बजे होगा Charanjit Singh Channi का शपथ ग्रहण समारोह 

Charanjit Singh channi को आज 11 बजे पंजाब के राज्यपाल, बीएल पुरोहित नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे.  वहीं शपथ से पहले Channi ने आज रूपनगर गुरुद्वारे में जाकर अपना मत्था टेका. जानकारी के मुताबिक, पूर्व कांग्रेस प्रमुख Rahul Gandhi भी Channi के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. 

Sidhu का दांव

सूत्रों के मुताबिक Channi से पहले मुख्यमंत्री के लिए Sukhjinder Singh Randhawa(सुक्खी) के नाम पर हाईकमान ने सहमति बना ली थी, लेकिन Navjot Singh Sidhu की नाराजगी के कारण हाईकमान को किसी और नाम पर विचार करना पड़ा. हालांकि, Sidhu ने खुद का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए रखा था, लेकिन पार्टी हाइकमान ने उनके नाम को हरी झंडी नहीं दिखाई. 

कैप्टन की नाराजगी, Sidhu पर हमला

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़े के बाद Capt. Amarinder Singh ने पंजाब कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष, Navjot Singh Sidhu पर तीखा हमला करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. कैप्टन ने कहा की Sidhu की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, और आर्मी प्रमुख बाजवा से गहरी दोस्ती है, अगर कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है तो वे इसका विरोध करेंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. साथ ही, उन्होंने कहा कि मेरा अपमान हुआ है, बार बार विधायकों की बैठक बुलाने से साफ़ जाहिर हो गया है, कि हाईकमान को मुझ पर भरोसा नहीं रहा. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com