
कमेटी द्वारा जारी CBI डायरेक्टर (CBI Director) पद के संभावितों की लिस्ट में वरिष्ठ IPS अफसर राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी का नाम शामिल नहीं है। जस्टिस एनवी रमन्ना द्वारा सुझाए गए नियम के चलते दोनों वरिष्ठ अफसर हुए लिस्ट से बाहर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली कमेटी ने CBI डायरेक्टर (CBI Director) के पद के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 3 IPS अफसरों के नाम शामिल है। इन 3 अफसरों में से किसी एक को अगले CBI डायरेक्टर (CBI Director) पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कमेटी द्वारा जारी लिस्ट में सुबोध कुमार जायसवाल, विएसके कुमुदी और कुमार राजेश चंद्र का नाम शामिल है। तीनों ही अफसर प्रशासनिक स्तर पर उल्लेखनीय अनुभव के धनी माने जाते है।
लिस्ट में शामिल पहले अधिकारी, सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jayaswal) फिलहाल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (CISF) के डायरेक्टर जनरल हैं। विएसके कुमुदी (VSK Kumudi) इंटरनल सिक्योरिटी के विशेष सचिव है। और लिस्ट में शामिल तीसरे और अंतिम अफसर कुमार राजेश चन्द्र (Kumar Rajesh Chandra) सशस्त्र सीमा बल के डायरेक्टर जनरल पद पर कार्यरत है।
CBI डायरेक्टर (CBI Director) पद पर चर्चा के लिए बुलाई गई यह बैठक लगभग 90 मिनट चली। बैठक से पहले राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को इस पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था। वह इस समय बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के चीफ हैं। इसके अलावा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के प्रमुख, वाइसी मोदी (YC MODI) का नाम भी काफी चर्चा में था। हालांकि बैठक के बाद दोनों का ही नाम संभावितों की सूची में शामिल नहीं था।
CBI डायरेक्टर (CBI Director) पद के लिए केन्द्र की पहली पसंद अस्थाना और मोदी के नाम, कमिटी के सदस्य एनवी रमन्ना द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश बताने के बाद लिस्ट से बाहर करने पड़ गए। सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था कि जिन अधिकारियों की सर्विस में 6 माह से कम की अवधि बची हो वह CBI डायरेक्टर पद के लिए लिस्ट में शामिल न किये जाएं। अस्थाना और मोदी, दोनों के ही सेवाकाल 6 माह के भीतर खत्म ही रहें है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने यह जानकारी दी है।