Diwali Stocks 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में शेयर बाज़ार में यहां करें निवेश

Diwali Stocks 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में शेयर बाज़ार में यहां करें निवेश
Hindustan Times

भारत के घरेलू स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली (Diwali 2022) की शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे के बीच एक घंटे का 'मुहूर्त' कारोबार करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह स्टॉक्स (Stocks) से जुड़ा आयोजन शेयर बाज़ार (Share Market) में हर साल किया जाता है. ऐसा माना जाता है, कि यह मुहूर्त व्यापार साल भर निवेशकों के लिए समृद्धि और धन अवसर लाता है.

1. एक्सिस बैंक: बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल एक्सिस बैंक (Axis Bank) को लेकर ब्रोकरेज ने इसके स्टाॅक 970 रुपए पर खरीदने की सिफारिश की है. वहीं, इस स्टाॅक के 22% तक बढ़ने का भी अनुमान है.

2. अपोलो टायर्स: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है, कि अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के स्टाॅक का लक्ष्य 335 रुपए है और इसमें 25% की उछाल आने की संभावना है.

3. लेमन ट्री होटल: ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी मौजूदा संकट और आपूर्ति में मंदी के कारण, असंगठित बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने के लिए अच्छी स्थिति में है. ऐसे में, लेमन ट्री होटल (Lemon Tree Hotel) के स्टाॅक का लक्ष्य 110 रुपए है और आने वाले समय में इसमें 29% की बढ़त संभव है.

4. हैवेल्स इंडिया: कंपनी का कहना है, कि "हमें विश्वास है कि हैवेल्स (Havells India) नए उत्पाद लॉन्च, डीलर विस्तार के नेतृत्व में आने वाले सालों में 16% की मजबूत राजस्व सीएजीआर की रिपोर्ट करेगा." बात लक्ष्य की करें, तो ब्रोकरेज कंपनियों का अनुमान 1650 रुपए का है.

5. वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड: त्योहार के मौसम में लोग यात्रा की व्यवस्था करना शुरू कर देते हैं, जिससे यात्रा और सामान कंपनी जैसे वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (VIP Industries Limited) से जुड़े स्टाॅक दीवाली पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

6. मान्यवर-वेदांत फैशन लिमिटेड: दीवाली के त्योहार में कपड़ों की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में, मान्यवर (Manyavar) के स्टाॅक से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

दीवाली पर इन स्टाॅक्स के अलावा, एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने 9 और भी शेयरों की सिफारिश की है, जिनसे अगले 12 महीनों में 28% रिटर्न की उम्मीद है. इनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), वेस्टलाइफ डेवलपमेंट (Westlife Development), आईटीसी (ITC), सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance), अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया (Aptus Value Housing Finance India), इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company), नोसिल (Nocil) और पॉलीकैब (Polycab) शामिल हैं.

त्योहार के मौके पर शेयर बाज़ार में मौजूद निवेशक, अगर अपने मौजूदा फंड को टॉप अप करना चाहते हैं या पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो वह आईटी, ऑटो, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में निवेश करने का विचार कर सकते हैं.

Image Source

यह भी पढ़ें: HDFC Bank Q2 Preview: शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की होगी वृद्धि?

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com